मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड

संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज) : स्थानीय सताल रोड स्थित चैती दुर्गा पूजा समिति की ओर से मां भगवती की प्रतिमा स्थापित कर भव्य रूप से पूजा अर्चना की जा रही है। श्रद्धालुओं ने शुक्रवार महासप्तमी को मां के सातवें स्वरूप कालरात्रि की निष्ठा एवं श्रद्धापूर्वक पूजा की। महासप्तमी को मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में पहुंचकर विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना कर मां से आशीर्वाद लिया। एसी मान्यता है कि यहां सच्चे मन से जिसने भी पूजा अर्चना कर मन्नते मांगी, उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है। यही कारण है कि अष्टमी से दशमी तक दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों से भी श्रद्धालु आकर पूजा अर्चना करते हैं एवं मां का आशीर्वाद लेते हैं। उधर चैती दुर्गा पूजा समिति के सभी सदस्य पूजा को भव्य रूप से संपन्न कराने में जुटे हैं। मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। वहीं मंदिर व मुख्य मार्ग में बिजली बत्ती से सजाया गया है, जिससे शाम में लाइट के जगमग रोशनी से यह देखते ही बनता है। वहीं पूजा समिति के सदस्य विकास कुमार गुप्ता व गौरव चौधरी ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड के मद्देनजर कमेटी के द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। ताकि किसी को भी किसी तरह की परेशानी न हो। वहीं सुबह शाम आरती के उपरांत भक्तजनों के बीच प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। वहीं मूर्ति विसर्जन 11 अप्रैल को लौचा घाट में किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल संचालन में मुख्य रूप से विकास कुमार गुप्ता, गौरव चौधरी, विशाल कुमार सिन्हा, रवि शर्मा, विक्रम कुमार, चिन्कु साहा, पंकज कुमार सिंह, शिवम भगत, प्रशांत कुमार, सोमु भगत, प्रमोद बसाक, राजा गुप्ता, धीरज साहा, जितु सोनी, यदुवीर ठाकुर सहित दर्जनों युवा जुटे हुए हैं।

तेघरिया गायत्री शक्तिपीठ में अखंड जप ध्यान का आयोजन यह भी पढ़ें

अन्य समाचार