सप्ताह में दो दिन दालकोला चेकपोस्ट पर चलाएंगे जांच अभियान

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। सप्ताह में कम से कम दो दिन दालकोला चेक पोस्ट पर ड्राइव चालाया जाएगा। इसमें वाणिज्य कर विभाग एवं मद्य निषेध विभाग के साथ परिवहन विभाग की टीम शामिल रहेंगे। उक्त निर्देश डीएम राहुल कुमार ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, वाणिज्य कर विभाग एवं परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि विभागों के द्वारा दालकोला चेक पोस्ट के साथ-साथ अन्य जगहों पर की गई जांच की पाक्षिक बैठक में इसकी समीक्षा की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में शराब मामले में सुनवाई के लिए सात विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिसमें सदर अनुमंडल के लिए विशेष कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण राहुल कुमार, वरीय उप समाहर्ता शशिभूषण कुमार शशि व सदर अनुमंडल की कार्यपालक दंडाधिकारी जानकी कुमारी को नियुक्त किया गया है। जबकि बायसी अनुमंडल के लिए बायसी भूमि सुधार उप समाहर्ता अवधेश कुमार आनंद के अलावा वरीय उप समाहर्ता आलोक चंद्र चौधरी को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा धमदाहा अनुमंडल के लिए वरीय उप समाहर्ता अनुपम , व बनमनखी अनुमंडल के लिए बनमनखी एसडीओ नवनील कुमार को विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है।नियुक्त किए गए विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी को द्वितीय श्रेणी के न्यायिक मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदान की गई हैं।पुराने कानून में सबसे बड़ा बदलाव यह किया गया है कि शराब पीते पकड़े जाने पर जेल भेजने के बदले जुर्माना देकर छोड़ा जा सकता है।शराब जांच के संबंध में कोई संदेह हो तो उत्पाद अधीक्षक से विचार-ंविमर्श कर संदेह दूर कर लेगें। प्रथम बार शराब पीने वाले के लिए कार्यपालक दण्डाधिकारी ही जुर्माना लेकर रिहा कर सकते है।

गंगापुर में डीलरों का खेल कागजों पर हो रहा अनाज का वितरण यह भी पढ़ें

अन्य समाचार