डीईओ मामले में राजद नेता डीएम से मिले

जा सं शेखपुरा

राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद यादव शुक्रवार को डीएम इनायत खान से मिलकर जिला शिक्षा पदाधिकारी रंजीत पासवान के मामले में चर्चा की तथा वस्तु स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग दूसरे के शह और इशारे पर अनुसूचित जाति के पदाधिकारी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं। इस शह में शिक्षा विभाग के ही कुछ अधिकारी और शिक्षक नेताओं का हाथ है। डीएम को बताया गया कि स्कूलों के संचालन और शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा वर्षों से कार्यालयों में प्रतिनियुक्त शिक्षकों को स्कूल भेजने का काम शुरू किया तब लोगों ने साजिश रचकर शिक्षा पदाधिकारी को परेशान करने का काम शुरू किया है। कुछ शिक्षक अधिकारी पर दबाब बनाकर अपनी दलाली करना चाहते हैं। इसी तरह से कई वर्ष पूर्व डीपीओ मानस मिलिद को भी बदनाम करने का प्रयास किया गया था। डीएम से समूचे प्रकरण की जांच करने की मांग की गई है।

--
चैती छठ पूजा और रमजान का पहला जुमा संपन्न जा सं शेखपुरा
शुक्रवार को चैती छठ पूजा और रमजान का पहला जुम्मा एक साथ संपन्न हुआ। छठ के अंतिम दिन बड़ी संख्या में लोगों ने उगते सूर्य को अ‌र्ध्य अर्पित किया। इसको लेकर शेखपुरा के महादेव नगर अरघौती पोखर तथा बाइपास एक पुष्कर्णी तालाब पर बड़ी संख्या में लोग जुटे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़े पैमाने पर शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अ‌र्ध्य देने के लिए जुटे। शुक्रवार को ही चैती दुर्गा पूजा में दुर्गा माता की प्रतिमाओं में प्राण-प्रतिष्ठा किया गया। देर शाम विभिन्न स्थानों पर विशेष आयोजन करके श्रद्धालुओं के लिए मां दुर्गा का पट खोला गया। इधर, शुक्रवार को पवित्र रमजान का पहला जुम्मा भी मनाया गया। इसको लेकर दोपहर में मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई शेखपुरा के बड़ी दरगाह जामा मस्जिद, कटरा चौक कोतवाली मस्जिद,जमालपुर मस्जिद,अहियापुर मस्जिद में बड़ी संख्या में लोगों ने विशेष नमाज में हिस्सा लिया तथा देश में अमन-चैन की दुआ मांगी।

अन्य समाचार