खरसाही में दो पक्षों में मारपीट में आधा दर्जन घायल, घर में लगाई आग



घरों में लगाई आग, एक बच्ची सहित दो लोगों को गायब करने का लगाया आरोप।
मारपीट के दौरान पुलिस से भी उलझे लोग।
मौके पर पहुचे एसडीपीओ व तीन थाने की पुलिस।
घटनास्थल पर धारा 107 लगाया गया, तत्काल कैंप कर रही पुलिस।
संसू, रानीगंज(अररिया): रानीगंज थाना क्षेत्र के खरसाही पंचायत के वार्ड संख्या 10 के जगता पलार गांव में गुरुवार की देर रात व शुक्रवार को दो पक्षों के लोगों में जमकर मारपीट की घटना सामने आयी है। मारपीट के दौरान एक पक्ष के घर में आगजनी भी किया गया है। मारपीट की घटना में दोनो पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है। सभी घायलों का इलाज रानीगंज रेफरल अस्पताल में किया गया है। घटना के बाद जगता पलार गांव में रानीगंज, बौसीं, व अररिया आरएस थाना की पुलिस कैम्प कर रही है। मारपीट की घटना को लेकर शुक्रवार को मौके पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार, रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार, बौसीं थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी, बगुलाहा पंचायत के मुखिया प्रिस भिक्टर, खरसाही के मुखिया पति मसूद आलम, लड्डू यादव आदि मौके पर पहुंचकर घायलों से बातचीत किया। घटना को लेकर एक पक्ष के मु मुस्ताक, नरगिस खातून, वसीम आदि ने बताया कि गुरुवार को वार्ड सदस्य के पति नईम के पास शौचालय का कागज लेकर गए थे की हमलोग का शौचालय बनवा दिजीये। इसपर वार्ड सदस्य बोला कि 8000 रुपया दो तब शौचालय बनवा देंगे। जब रुपया देने से मना किये तब वार्ड सदस्य पति नईम बोला कि तुमलोग हमको वोट नहीं दिया है जहां जाना है जाओ हम तुम्हारा वार्ड सदस्य नहीं है। इसके बाद नईम, मोसिम, अजमत, अमीन, सद्दाम, मुर्तुजा, नसुल सहित दर्जनों लोग लाठी, फरसा आदि लेकर अचानक हमला कर दिया। फरसा से माथा पर वार कर दिया। इसके बाद बचाने के लिए आयी नरगिस खातून के साथ मारपीट किया। सभी लोग मिलकर 06 साल की बच्ची असमीना व एक व्यक्ति समीम को उठाकर लेकर चले गए। इन लोगों ने घर में आगजनी भी किया। घटना की सूचना पर पहुंची रानीगंज थाना की पुलिस गाड़ी के चालक रणवीर कुमार व एक चौकीदार के भी मारपीट किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के लोग मौके से फरार थे। घटना को लेकर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई है। पुलिस कैम्प कर रही है। दोनों पक्षों के लोगों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर कार्यवाई की जायेगी। विवाद नहीं बढे इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है।

अन्य समाचार