आवास योजना देने की बात कहकर बदमाशों ने मारी गोली

संवाद सूत्र, सहरसा: जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के खजूरी गांव समीप रेलवे ढ़ाला पर बाइक से जा रहे मुखिया की हत्या को लेकर तरह- तरह की चर्चा हो रही है। मृतक के स्वजनों की माने तो मुखिया रंजीत साह अपने दोस्त भगवानपुर निवासी पप्पू यादव के साथ बैजनाथपुर चौक जा रहे थे कि खजूरी रेलवे ढाला के पास ही बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। लोगों की माने तो बाइक पर तीन बदमाश थे। बाइक सवार बदमाशों ने मुखिया रंजीत साह को रोककर इंदिरा आवास देने की भी आपस में बातचीत की। इसके बाद बदमाशों ने मुखिया रंजीत साह के सीने में दो गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के वक्त मुखिया के दोस्त पप्पू यादव भी साथ ही थे। हत्या का एकमात्र गवाह वहीं हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस ने हत्याकांड के प्रत्यक्षदर्शी पप्पू यादव के बयान को सार्वजनिक नहीं किया और न ही उनसे किसी तरह की पूछताछ की गई है। लोगों ने बताया कि भगवानपुर निवासी पप्पू यादव ही हत्याकांड से सही राज को उजागर कर सकता है।


------------------------
शव का दो बार किया गया पोस्टमार्टम
मुखिया रंजीत साह की हत्या होने के बाद देर रात दंडाधिकारी की निगरानी में शव को पोस्टमार्टम कराया गया। सीने में ही दो गोली लगी थी। पहली गोली निकालने के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद दूसरी गोली निकालने के लिए फिर से उसका एक्स रे सहित अन्य औपचारिकता पूरी की । एसपी लिपि सिंह ने बताया कि मुखिया को दो गोली मारी गयी है। हत्या में उपयोग किए जानेवाले हथियार की बरामदगी अब तक नहीं हो पायी है। हत्या करनेवालों में और कौन- कौन शामिल थे। एसपी ने पूछने पर बताया कि इस मामले में मुखिया के साथ बाइक पर मौजूद पप्पू यादव से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस इस हत्याकांड को लेकर हर बिदुओं की गहराई रूप से छानबीन कर रही है।

अन्य समाचार