रामनवमी शोभायात्रा के चलते कई रूटों पर कल रहेगी नो इंट्री, वैक्लि्पक मार्ग से होगा आवागमन

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। सोमवार को निकलने वाली रामनवमी शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा शहर में यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। इसका पूरा प्रारुप तैयार हो गया है। सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि शोभायात्रा के कारण आम लोगों को कोई असुविधा न हो, इसका पूर्ण ख्याल रखा गया है। साथ ही कहीं जाम आदि की समस्या न हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्ग से आवागमन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि लगभग दो बजे शोभायात्रा के आरएनसाव चौक पहुंचने का समय निर्धारित है। यहां कई अन्य पूजा समितियों की टोली इसमें शरीक होगी। इसको लेकर डेढ़ बजे से ढाई बजे तक मरंगा की ओर आने वाली सभी वाहनों को पोलिटेकनिक चौक पर रोक दिया जाएगा। ये वाहन मरंगा बायपास होते हुए या फिर पोलिटेकनिक कालेज से पश्चिम दिशा की ओर जाने वाली सड़क से शहर में प्रवेश कर सकते हैं। यद्यपि इन वाहनों को किसी भी रुट से आरएनसाव चौक की ओर आने नहीं दिया जाएगा। इसी दौरान उस दौरान आस्था मंदिर चौक पर फोर्ड कंपनी चौक से आने वाले वाहनों को रोक उसे गिरिजा चौक तथा स्टेडियम के आगे वाली सड़क से परिचालित कराया जाएगा। आरएनसाव चौक से लखन चौक होते हुए शोभायात्रा रजनी चौक पर दोपहर चार बजे पहुंचेगी। उस दौरान नेवालाल चौक की ओर से आने वाले वाहनों को सुदीन चौक, शंकर चौक तथा माधोपाड़ा की ओर आने वाले वाहनों को बड़ागाछ के समीप रोक दिया जाएगा। इन वाहनों को बायपास होते हुए शहर में प्रवेश कराया जाएगा। रजनी चौक पर शोभायात्रा के पहुंचने पर लाइन बाजार की ओर से आने वाली वाहनों को भी रोक दिया जाएगा। 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक इन इलाकों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति


सोमवार को पूर्वाहन 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक कुछ इलाकों में सुरक्षा की ²ष्टि से कुछ खास इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसमें मधुबनी, केहाट थाना क्षेत्र, कोर्ट रोड व आरएनसाव चौक इलाके शामिल हैं। इसके अलावा दोपहर तीन बजे के बाद रजनी चौक, लाइन बाजार व खुश्कीबाग परिक्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

अन्य समाचार