रामनवमी आज, जगह-जगह लहराएंगे हनुमंत ध्वज

संवाद सूत्र, परबत्ता (खगड़िया): रामनवमी रविवार को है। इधर रामनवमी के लिए हनुमत ध्वज दान से बाजार सज गया है। बाजार में जगह-जगह पताका लहर रहे हैं। दूर-दराज के लोग हनुमत ध्वज दान की खरीदारी करते नजर आए। तेमथा राका के पंडित मिथिलेश झा ने कहा कि रविवार को रामनवमी है। इस दिन श्रद्धालु ध्वजा का पूजन करेंगे। रामनवमी पर हनुमत ध्वज दान का महत्व है। इधर रामनवमी के लिए सभी थाना-ओपी में शांति समिति की बैठक हो चुकी है। शांतिपूर्ण रामनवमी के लिए पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारी सजग-सचेत हैं। पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है। संवदेनशील जगहों पर दंडाधिकारियों और पुलिस बलों की तैनाती की गई है। परबत्ता सीओ अंशु प्रसून ने कहा कि अफवाह पर ध्यान नहीं दें। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। --------- तिलकपुर में रामधुनी यज्ञ आरंभ संवाद सूत्र, चौथम (खगड़िया): चौथम प्रखंड अंतर्गत वैष्णवी चैती दुर्गा मंदिर तिलकपुर में महाअष्टमी के अवसर पर शनिवार को रामधुनी यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ का विधिवत उदघाटन धुतौली पंचायत की मुखिया डा. पार्वती कुमारी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यज्ञ से क्षेत्र में शांति फैलती है। गांव में सुख समृद्धि आती है। इधर आयोजन समिति के अध्यक्ष डा. मनोज कुमार ने बताया कि वैष्णवी चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर 24 घंटे के रामधुनी यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रामधुनी यज्ञ में चार मंडली भाग ले रही है। बताया कि 10 एवं 11 अप्रैल को मेला में नाटक का मंचन किया जाएगा। इस मौके पर मेला कमेटी के सचिव सतीश प्रसाद, कोषाध्यक्ष विनय चौरसिया, ललन प्रसाद, रामाशीष, मुंद्रिका साह, राम रिझन कुमार, डा. दीपक कुमार, बबलू कुमार आदि मौजूद थे।


अन्य समाचार