डा. हैनीमैन की धूमधाम से मनाई गई जयंती

संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज) : प्रखंड के रहमानगंज चौक स्थित नारायण होम्यो क्लीनिक में रविवार को सीएफएस डा. हैनीमैन की जयंती डा. नारायण कुमार सिन्हा के अगुवाई में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सर्व प्रथम सीएफएस हैनीमैन के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. अलग दास (किशनगंज) ने होम्योपैथ इलाज में डा. हैनीमैन के योगदान को विस्तार पूर्वक रखे एवं बढ़ते महंगाई के बीच होम्योपैथ को सरल एवं सस्ता इलाज बताया।

उन्होंने कहा कि जरूरत है रोग के कारण व लक्षण का सही विवेचना कर दवाई देने की। होम्योपैथ चिकित्सा से काफी भी हानि नहीं होता है। इसलिए रोगियों को चाहिए कि बेहिचक चिकित्सक समुचित जानकारी देकर अपना उपचार कराए। इससे पूर्व कार्यक्रम के आयोजक डा. नारायण कुमार सिन्हा ने डा. हैनीमैन के जीवनी व होम्योपैथ में उनके योगदान पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिए। उन्होंने कहा कि पुराने से पुराने असाध्य बीमारियों का भी होम्योपैथ के जरिये आसनी से इलाज किया जा सकता है। जरूरत है रोगियों को बिना छिपाए एक-एक बातों की विस्तार पूर्वक जानकारी चिकित्सक को दे। वहीं इस पद्धति से इलाज कर रहे चिकित्सकों भी चाहिए कि एक-एक बिन्दु पर ध्यान से विवेचना कर उपयुक्त दवाई दें। सटीक दवाई पडने पर बडी से बडी बीमारी का जड़ से इलाज किया जा सकता है। इसमें रोगियों को धैर्य रखने की आवश्यकता है। इस मौके पर डा. प्रवेज आलम, डा. नैयर आलम, आनंद आदित्य सहित कई लोगों ने अपने-अपने विचार रखें। इस दौरान राजेश्वर प्रसाद सिंह, पूर्व सरपंच शशि भूषण सिंह, मु. असलम आलम, मु. सादिक आलम, वार्ड सदस्य प्रणव कुमार सिंह, रणजीत कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, मुकेश कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
डा. हैनीमैन की धूमधाम से मनाई गई जयंती यह भी पढ़ें

अन्य समाचार