लाइसेंस की आड़ में कारखाना संचालक कर रहा था तस्करी, तीन गिरफ्तार



संवाद सहयोगी, मुंगेर : हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार सुजीत कुमार शर्मा भारत सरकार से निर्गत लाइसेंस की आड़ में कई वर्षों से तस्करी कर रहा था। सुजीत की सांठगांठ कई हथियार तस्करों से है। मुंगेर बंदूक कारखाना के नाम पर सुजीत को लाइसेंस निर्गत है। सुजीत गलत तरीके से हथियारों की आपूर्ति करता था। सुजीत को लाइसेंस पर हथियारों बनाने का पार्टस आराम से उपलब्ध हो जाता था। इसके बाद वह पार्टस को दूसरे जगह असेंबल कर हथियार का निर्माण करता था। लाइसेंस के नाम पर बेखोफ होकर तस्करी कर रहा था। पुलिस की मानें तो मुंगेर बंदूक फैक्ट्री स्थित उसका कारखाना कई वर्षाें से बंद है। सुजीत मूल रूप से हथियारों की तस्करी में लगा हुआ था। पुलिस सुजीत काल डिटेल भी खंगाल रही है। एसडीपीओ नंदजी प्रसाद ने बताया कि पूछताछ के क्रम में कई अहम जानकारियां भी मिली है। पुलिस काम कर रही है। ---------------------------------- छापेमारी में 180 गोली बरामद एसडीपीओ ने बताया कि बंदुक कारखाना में हथियार तैयार करने का लाइसेंस सुजीत शर्मा को दिया गया है, लेकिन उन हथियारों को तस्करों के हाथो बेचने की बात सामने आते ही पुलिस हरकत में आई छापेमारी की। छापेमारी में हथियार के साथ तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है। एसडीपीओ नंदजी प्रसाद ने बताया पुलिस को सूचना मिली की बंदुक कारखाना के कुछ कर्मी लाइसेंस के आड़ में तस्करो को हथियार सप्लाई कर रहें है। कोतवाली थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ और डीआइयू की टीम ने शनिवार को गुलजार पोखर के सीताराम को गिरफ्तार किया। इसकी निशानदेही पर मोगल बाजार से सुजीत कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया। ------------------------------- एक-दूसरे से जुड़ता गया तार सुजीत के बताने पर पुलिस ने मकससपुर के प्रकाश कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया। इसके पास से अलग-अलग हथियारों के 180 कारतूस और डीबीबीएल गन का वायरल व वट के साथ पंचास हजार नकद बरामद किया गया। उन्होंने कहा सुजीत शर्मा बदुक कारखाना के कर्मी और तस्करों को हथियारों की आपूर्ति कर रहा था। इस कारवाई में एसटीएफ की टीम ने हथियार तस्कर रोहित कुमार को आर्दश थाना इलाके से गिरफ्तार किया। हथियार तस्कर रोहित कुमार बंदुक कारखाना के कर्मी सुजीत कुमार शर्मा और उसके सहयोगी सीताराम साव से अवैध तरिके से हथियारों की खरीद-बिक्री की बात कही है।

अन्य समाचार