पार्ट टू में अबतक 19412 छात्र छात्राओं ने भरा परीक्षा फार्म

जागरण संवाददाता, मुंगेर : मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से पांच अप्रैल से स्नातक पार्ट वन सत्र 2020-23 व स्नातक पार्ट टू सत्र 2019-22 में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फार्म भरने को लेकर यूएमआइएस पोर्टल खोला गया है, जिसकी अंतिम तिथि रविवार को बिना विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भरने की समाप्त हो गई। हालांकि परीक्षा फार्म भरने से वंचित छात्र-छात्राएं 11 से 13 अप्रैल के बीच विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भर सकेंगे। अब तक पार्ट वन में 20 हजार 687 और पार्ट टू में 19 हजार 412 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फार्म भरा है। बता दें कि स्नातक पार्ट वन कला के विभिन्न विषयों में 18 हजार 26, विज्ञान के विभिन्न विषयों में 2185 और वाणिज्य के विभिन्न विषयों में नामांकित 476 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फार्म भरा है। स्नातक पार्ट टू में कला के विभिन्न विषयों में 16 हजार 731, विज्ञान के विभिन्न विषयों में 2211 और वाणिज्य के विभिन्न विषयों में नामांकित 470 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फार्म भरा है। मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. रामाशीष पूर्वे ने बताया कि पांच से 10 अप्रैल तक स्नातक पार्ट वन और टू के छात्र-छात्राओं को बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फार्म भरने का समय दिया गया था, जबकि इस दौरान वैसे छात्र-छात्राएं जो किसी कारणवश परीक्षा फार्म नहीं भर पाए हैं, वैसे छात्र-छात्राएं 11 से 13 अप्रैल के बीच विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भर सकते हैं। उन्होंने छात्रों से अपील किया कि निर्धारित समय तक सभी छात्र छात्राएं परीक्षा फार्म भर दें।


अन्य समाचार