बीटेक व एलएलबी पार्ट टू 2021 का परीक्षा फार्म भरने की तिथि जल्द घोषित हो

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। बीटेक पार्ट टू एवं एलएलबी पार्ट टू 2021 का परीक्षा फार्म भरने की तिथि जारी होने में हो रहे विलंब पर छात्र-छात्राओं ने रोष जाहिर किया है। साथ ही इससे सेशन के और विलंब होने की बात कही है।

छात्र नेता सौरभ कुमार ने भी पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन व परीक्षा नियंत्रक को पत्र आवेदन प्रेषित कर परीक्षा फार्म भरने की तिथि जल्द घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि एलएलबी पार्ट वन 2020 की परीक्षा दिसंबर 2020 में ली गई थी और परीक्षा परिणाम 2021 के अप्रैल महीना में जारी कर दिया गया था। वहीं बीटेक पार्ट वन 2020 की परीक्षा दिसंबर 2020 में ली गई थी और परिणाम फरवरी 2021 में घोषित कर दिया गया था । पार्ट टू का परीक्षा फार्म भरने की तिथि घोषित करने के लिए छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय में धरना भी दिया था, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हो पाई। वहीं एमआईटी रामबाग के बीटेक पार्ट टू 2021 के छात्र -छात्राओं ने परीक्षा फॉर्म की तिथि की मांग को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. विनय कुमार सिंह से मुलाकात की थी, लेकिन अभी तक पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा एवं एलएलबी पार्ट टू 2021 का परीक्षा फार्म भरने की तिथि घोषित नहीं की जा सकी, इस कारण कि छात्र- छात्राओं में आक्रोश व्याप्त है। एमआईटी कालेज रामबाग बीटेक पार्ट टू के छात्र साहब कुमार, धर्मेंद्र कुमार ,प्रीतम कुमार, मु. साजिद, विकास कुमार, राहुल कुमार और सोनू कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि परीक्षा फार्म भरने की तिथि शीघ्र ही घोषित करने की मांग की है।

अन्य समाचार