बालिकाओं को शिक्षित बनाने में अभिभावकों की भूमिका अहम

संसू, महिषी (सहरसा): सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के महपुरा स्थित कस्तूरबा विद्यालय में नए छात्राओं के नामांकन को लेकर प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस दौरान पंचायत के मुखिया पंकज कुमार सिंह ने छात्राओं को शिक्षा से जोड़ने के सरकारी प्रयास की प्रशंसा की। प्रधानाध्यापक डा. रंजन सिंह ने कहा कि छात्राओं के लिए इस क्षेत्र में कस्तूरबा विद्यालय के खुलने से क्षेत्र के पिछड़े समाज की बच्चियों को शिक्षित होकर आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। कार्यक्रम की शुरूआत मुखिया व प्रधानाध्यापक ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने भी कस्तूरबा गांधी के जीवन चित्र पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में नीला कुमारी, स्नेहा कुमारी, रंजना कुमारी, सुजाता कुमारी, अहिल्या कुमारी, पूनम कुमारी आदि मौजूद थी।


सोनवर्षा राज (सहरसा): कस्तूरबा गांधी की अवतरण दिवस सह प्रवेशोत्सव पर सोमवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मैना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत में प्रभारी बीईओ कृष्ण कुमार चौधरी द्वारा कस्तूरबा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर बीईओ ने कस्तूरबा गांधी के जीवन परिचय व बालिकाओं के बढ़ते कदम पर विस्तार से चर्चा किया गया। कहा कि बालिकाओं को शिक्षित बनाने के लिए अभिभावक के साथ समाज की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने महिला शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि पढ़ाई में लड़कियों को शिक्षित बनाने से एक पूरा परिवार शिक्षित हो सकता है।मौके पर सुभाष कुमार यादव, राकेश कुमार वर्मा, गुंजा कुमारी, सबिता कुमारी, प्रतिभा कुमारी, वंदना कुमारी , समैत ग्रामीण व अभिभावक उपस्थित थे।
पुष्प अर्पित करते बीईओ व अन्य।

अन्य समाचार