वयोवृद्ध सत्संग प्रेमी कृष्ण प्रसाद सिंह के निधन पर शोक

संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज) : झिलझिली पंचायत के रहमानगंज निवासी पशु चिकित्सालय विभाग से सेवानिवृत्त वयोवृद्ध सत्संग प्रेमी 113 वर्षीय कृष्ण प्रसाद सिंह का एमजीएम किशनगंज में इलाज के दौरान सोमवार को निधन हो गया। मृत्यु की सूचना के साथ ही उनके चाहने वालों की भीड़ उनके निवास स्थल में जुटने लगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उसके छोटे पुत्र सेवानिवृत आर्मी संघ के जिलाध्यक्ष मदन कुमार सिन्हा ने बताया कि उनके वयोवृद्ध पिता कृष्ण प्रसाद सिंह की तीन दिन पूर्व अचानक ही तबीयत बिगड़ी थी। जहां उन्हें इलाज के लिए एमजीएम में भर्ती करवाया था। इलाज के दौरान ही सोमवार की दोपहर करीब ढ़ाई बजे अंतिम सांस ली। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वे अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री साथ भरा परा परिवार छोड़ गये हैं। मौके पर ही मृतक के आत्मा की शांति के लिए संतमत के धर्मानंद बाबा के अगुवाई सत्संग का आयोजन किया गया एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। वहीं वयोवृद्ध सत्संग प्रेमी स्व कृष्ण प्रसाद सिंह के निधन पर सेवानिवृत उप निदेशक डा. पीपी सिन्हा, संतमत के धर्मानंद बाबा, धर्मेंद्र कुमार सिंह, दीनानाथ सिंह, अरुण कुमार कर्मकार, हरेंद्र कुमार सिन्हा, विशेश्वर प्रसाद सिन्हा, विष्णु देव सिंह, पूर्व सरपंच शशि भूषण सिंह, राजेश्वर प्रसाद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि आफाक आलम, सरपंच प्रतिनिधि इस्लामोद्दीन, वार्ड सदस्य नईमुद्दीन, पूर्व वार्ड सदस्य गोविन्द लाल सिंह, कमर आलम, सहारा परिवार के सोहैल अख्तर, इस्माईल परवेज, मोफीज आलम, शाकीर आलम, गोव‌र्द्धन सिंह, पूर्व सैनिक जुबेर आलम, पूर्व सैनिक प्रमोद कुमार सिंह, पूर्व सैनिक शफीक आलम, पूर्व सैनिक मिन्टु, विष्णु कुमार सिन्हा सहित दर्जनों शुभचितकों ने शोक व्यक्त किया।

अन्य समाचार