सड़क हादसे में किसान की मौत, चार घायल

जागरण टीम, परबत्ता, महेशखूंट (खगड़िया): एनएच 31 पर महेशखूंट थाना क्षेत्र के गौछारी चौक के पास भूसा लदा ट्रैक्टर में भागलपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया। इससे ट्रैक्टर पलट गई। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग जख्मी हो गए। घटना रविवार की रात की है। मृतक किसान गौछारी गांव के 45 वर्षीय मुकेश चौरसिया हैं। जबकि घायलों में गौछारी गांव के ही उपेंद्र सिंह, बबिता देवी, रणधीर कुमार और शिवम कुमार शामिल हैं। गौछारी पंचायत के सरपंच परमानंद प्रसाद ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि घायलों की स्थिति भी चिताजनक है।


बताया जाता है कि मुकेश चौरसिया ट्रैक्टर से भूसा लेकर गौछारी बाजार से गांव की ओर आ रहा था। गौछारी चौक के पास भागलपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने ट्रैक्टर में धक्का मार दिया। ट्रैक्टर पलटने से मुकेश चौरसिया की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि ट्रैक्टर पर सवार चार लोग जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही महेशखूंट थाना अध्यक्ष नीरज कुमार दल-बल के साथ पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल भेजा गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक और ट्रैक्टर को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। ट्रक चालक फरार है। मामले की छानबीन की जा रही है। इधर दुर्घटना बाद मृतक मुकेश चौरसिया के स्वजनों की आंखों से गंगा-यमुना थमने का नाम नहीं ले रही है। घर पर कोहराम मचा हुआ है। उनकी मां शरबतिया देवी, पत्नी रिकू देवी का रो- रोकर हाल बेहाल है। आसपास चूल्हे नहीं जले हैं।

अन्य समाचार