जीएलएम कालेज के बीसीए सेमेस्टर के छात्रों ने प्राचार्य से किया मुलाकात

संस, बनमनखी, (पूर्णिया)। गोरेलाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी के बीसीए फ‌र्स्ट सेमेस्टर थर्ड सेमेस्टर एवं फिफ्थ सेमेस्टर के छात्रों ने सोमवार को गोरेलाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी के प्राचार्य डा. अनन्त गुप्ता से मुलाकात कर बीसीए फ‌र्स्ट सेमेस्टर, थर्ड सेमेस्टर एवं फिफ्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने कहा कि हम लोगों ने बीसीए बैकलाग फ‌र्स्ट सेमेस्टर थर्ड सेमेस्टर एवं फिफ्थ सेमेस्टर का परीक्षा दिया था। लेकिन कई छात्रों का परीक्षा परिणाम में प्रमोटेड कर दिया गया है। छात्रों का कहना है कि बैकलाग बीसीए फ‌र्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा तीन बार दिया हूं। लेकिन तीन बार भी परीक्षा परिणाम को प्रमोटेड कर दिया गया है। जिसके कारण कि हमलोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्र पंपल कुमार, रूपेश कुमार, राजीव कुमार, नितेश कुमार, रुपेश कुमार, अनमोल कुमार विशाल कुमार एवं मुमताज ने प्राचार्य डा. अनन्त गुप्ता से मांग किया है कि शीघ्र ही हम लोग का परीक्षा परिणाम को सुधार पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग से करवाया जाय। प्राचार्य डा. अनन्त गुप्ता ने परीक्षा नियंत्रक डा. विनय कुमार सिंह से शीघ्र ही वार्ता कर छात्र-छात्राओं का समस्या का समाधान करने का आग्रह किया है।


ग्रेस मार्क देकर बीसीए सेमेस्टर के छात्रों को पूर्णिया विश्वविद्यालय उत्तीर्ण करें :
छात्र नेता सौरभ कुमार ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के गोरेलाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी का एवं पूर्णिया कालेज पूर्णिया बीसीए सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम में बराबर गड़बड़ियां हो रही है, आखिर इसके पीछे क्या कारण है। जांच का विषय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के एग्जामिनेशन बोर्ड का बैठक कर शीघ्र ही ग्रेस मार्क देने का निर्णय कर लेनी चाहिए। लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय ने अभी तक एग्जामिनेशन बोर्ड की बैठक नहीं की है। उन्होंने पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग किया है कि शीघ्र ही एग्जामिनेशन बोर्ड का बैठक करवाया जाय। पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन को शीघ्र ही एग्जामिनेशन बोर्ड का बैठक कर शीघ्र ही ग्रेस मार्क देकर के अनुत्तीर्ण छात्रों को ग्रेस मार्क देकर उत्तीर्ण करने का आग्रह किया है।

अन्य समाचार