बिना सड़क बनाए ही राशि उठाव कर लेने का आरोप



संवाद सूत्र, मधेपुरा : ग्वालपाड़ा प्रखंड की टेमाभेला पंचायत के वार्ड तीन में सड़क पर मिट्टी भराई, ईंट सोलिग व पीसीसी का कार्य किए बिना ही रुपये की निकासी कर ली गई। इस मामले को लेकर टेमाभेला पंचायत के वर्तमान मुखिया विजय कुमार विमल ने जिला अधिकारी, उपविकास आयुक्त सहित अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर मामले की जांच करने आग्रह किया है।
जिलाधिकारी को दिए आवेदन में उन्होंने कहा कि पंचायत के पूर्व मुखिया सुनील कुमार के कार्यकाल में टेमाभेला के वार्ड तीन में सदानंद यादव के घर से धनराज यादव के घर तक सड़क पर बिना काम किए 2019 में ही तीन लाख रुपये अग्रिम लेकर काम नहीं किया गया। वार्ड संख्या दस में मुख्य सड़क से शिबू यादव के खेत तक मिट्टी भराई, ईंट सोलिग व पीसीसी ढलाई की योजना संख्या 19-20 के अग्रिम लगभग चार लाख 31 हजार उठाकर कार्यस्थल पर आज तक काम नहीं किया गया। वार्ड संख्या तीन व वार्ड संख्या 10 के लोगों ने भी इस मामले को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारी को आवेदन दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि खासकर बारिश के समय में इन दोनों वार्ड के जनता को घर आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों में मनीष कुमार,भूपेंद्र यादव,दिनेश कुमार,रवि कुमार,महादेव यादव सहित ग्रामीण ने वरीय अधिकारियों से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।

अन्य समाचार