बस आनर्स एसोसिएशन ने बस परिचालन किया ठप, शुरू की हड़ताल

जागरण संवाददाता सुपौल। किशनपुर प्रखंड मुख्यालय में संचालित बस स्टैंड को हटाने की मांग को लेकर कोसी बस आनर्स एसोसिएशन ने जिले में मंगलवार की सुबह से बस परिचालन ठप कर अनिश्चिकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है। जिससे अपने-अपने गंतव्य स्थान पर जाने वाले लोगों को दिनभर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोई ई-रिक्सा से तो कोई आटो से अधिक भाड़ा देकर अपने-अपने गंतव्य स्थान पर जा रहे थे। वहीं पहले दिन की हड़ताल से सरकार को करीब डेढ़ लाख रुपए की क्षति हुई तो बस संचालकों को करीब 12 लाख रुपए की क्षति हुई। मालूम हो कि जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड से प्रतिदिन करीब 200 बसें विभिन्न रूटों के लिए खुलती है। लेकिन हड़ताल शुरू होने से सभी बसों का परिचालन ठप रहा। हालांकि हड़ताल की सूचना मिलते ही सदर एसडीएम मनीष कुमार ने बस स्टैंड पहुंचकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों से हड़ताल खत्म करने के लिए आग्रह किया, लेकिन एसोसिएशन अपनी मांग पर अड़ा रहा। कहा जब तक किशनपुर बस स्टैंड को समाप्त नहीं किया जाता है तब तक बसों का परिचालन ठप रहेगा।


----------------------------------------------- सरकारी रेट से कई गुणा अधिक वसूल करते हैं परवाना
इधर, अनिश्चिकालीन हड़ताल शुरू करने से पहले कोसी बस ऑनर्स एसोसिएशन की बैठक बस स्टैंड में हुई। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष मिथिलेश यादव ने कहा कि अनुमंडल स्तर पर बस स्टैंड का शुल्क लिए जाने का नियम है। लेकिन यहां पर जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर किशनपुर बाजार में बीच रोड पर ही बस स्टैंड दिखाकर बस संचालकों से सरकारी रेट से कई गुणा अधिक परवाना की राशि वसूली की जाती है, जो अवैध है। कहा कि जिला प्रशासन जब तक किशनपुर बस स्टैंड को समाप्त नहीं करता है तब तक हड़ताल जारी रहेगा। वहीं सचिव धर्मपाल कुमार ने कहा कि किशनपुर बस स्टैंड में न ही शौचालय की व्यवस्था है और न ही बैठने की। यहां तक कि पानी पीने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है, तो किस आधार पर बीच रोड को ही बस स्टैंड बना दिया गया है। मौके पर प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मणिभूषण, कोषाध्यक्ष अरूण यादव, पवन कुमार, रामविलाश साह, दिलीप कमार, जयराम मंडल, शिव कुमार यादव, अरुण यादव, संजीव कुमार, मुरारी सिंह आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार