अवैध राशि वसूली के मामले में तीन शिक्षको का वेतन बंद

संवाद सूत्र, झाझा (जमुई): छात्रों के स्थानतंरण प्रमाण-पत्र में अवैध राशि लेने के मामले में शहर के आदर्श मध्य विद्यालय एवं सोनो के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चरकापत्थर में जिला स्थापना कार्यक्रम पदाधिकारी शिव कुमार शर्मा ने कार्रवाई की। उन्होंने आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मु. इरशाद आलम एवं शिक्षक विनोद कुमार सिंह एवं चरकापत्थर के प्रधानाध्यापक का वेतन स्थगित कर दिया है।

उन्होंने कहा कि उपविकास आयुक्त के वाट्सएप से विद्यालय का वीडियो प्राप्त हुआ है। जिसमें स्थानांतरण प्रमाण-पत्र निर्गत करने के एवज में 50 से 100 रुपये प्रति छात्र-छात्रा से एचएम एवं शिक्षक द्वारा अवैध राशि की वसूली की जा रही है। वसूली के विरुद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आपके विद्यालय में इससे संबंधित शिकायत करने पर आपके द्वारा अवैध रूप से ली गई। राशि को लौटाया गया प्रदर्शित हो रहा है जो लगाए गए आरोप को प्रमाणित कराता है, जबकि विभाग स्थानांतरण प्रमाण-पत्र निर्गत करने के लिए कोई राशि लेने का प्रविधान नहीं है परंतु इसके बावजूद भी आपके एवं आपके शिक्षक द्वारा अवैध रूप से राशि की वसूली की जा रही है जो अत्यंत ही खेद का विषय है। उन्होंने निर्देश दिया कि 24 घंटे के अंदर प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक का स्पष्टीकरण साक्ष्य के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें कि क्यों नहीं आपके इस कृत्य के लिए विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाए। संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक आपका एवं विनोद कुमार सिंह का वेतन भुगतान स्थगित किया गया। दूसरी ओ रचरकापत्थर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवैध राशि लेने के मामले में कहा था कि विभाग द्वारा टीए एवं डीए नहीं मिलता है जिस कारण राशि ली जा रही है जो अत्यंत ही खेद का विषय है। मालूम हो कि विगत दिनों अवैध राशि लेने के विरुद्ध अखिल विद्यार्थी परिषद ने विद्यालय में प्रदर्शन किया था।

अन्य समाचार