मंहगाई के खिलाफ माले ने पीएम का फूंका पुतला

संस, रूपौली (पूर्णिया)। देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का थाना चौक पर पुतला दहन किया । इसका नेतृत्व जिला कमेटी सदस्य कामरेड चतुरी पासवान ने किया । इसका शुभारंभ क्षेत्र में महंगाई के खिलाफ नारे लगाते हुए सभी कार्यकर्ता थाना चौक पहुंचे तथा पीएम मोदी का पुतला दहन किया । मौके पर कामरेड चतुरी पासवान ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की केंद्र सरकार जानबूझकर महंगाई में आम जनता को झोंकती चली जा रही है, जिससे आम-आवाम काफी परेशानी में हैं । अकेले यूपी चुनाव के बाद सरकार ने 12 बार इंधनों के दाम बढ़ाए हैं, जिससे पूरा देश परेशान है । जनता को धोखा देने के लिए सरकार एक पैटर्न चला रखी है । जब भी किसी राज्य का चुनाव सामने होता है, सरकार माह में एक बार इंधन का दाम बढ़ाती है तथा जैसे ही चुनाव संपन्न होता है, वह दाम बढ़ाने लगती है । इसका उदाहरण यूपी चुनाव के बाद का है। जब सरकार ने अबतक 12 बार दाम बढ़ायी है । केंद्र सरकार कारपोरेट एवं अमीर लोगों को लगातार इसमें छूट दे रही है । उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने 6 से 13 अप्रैल तक महंगाई के विरोध में देशव्यापी अभियान चला रखा है । इसके लिए उन्होंने सभी लोगों से अपील की वे इसका हिस्सा बनें तथा जिम्मेदार पीएम मोदी के खिलाफ आंदोलन तेज करें । इनके अलावा कामरेड गजेंद्र सिंह, कामरेड वासुदेव शर्मा, कामरेड संगीता देवी, कामरेड संजू देवी आदि ने भी सभा को संबोधित किया ।


अन्य समाचार