अभी तक 63 बेड तक ही पहुंचा है आक्सीजन पाइप लाइन

जागरण संवाददाता, खगड़िया : कोरोना कमजोर हुआ है, लेकिन समाप्त नहीं। इसलिए सजग और सचेत रहने की आवश्यकता है। खगड़िया में जनजीवन सामान्य है। लेकिन लापरवाही अधिक है। अधिकांश लोग बिना मास्क व सैनिटाइजर के बाजार में घूम रहे हैं। वर्तमान में जिले में कोरोना के एक भी मरीज नहीं हैं। लेकिन कुछ राज्यों में कोरोना के मरीज मिले हैं। जिसको लेकर बिहार में भी इससे बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया गया है। इसको लेकर जिले में भी बैठकें जारी है। कोरोना की तीसरी लहर के बाद जनजीवन सामान्य है। सभी बंदिशें खत्म हो गई हैं। इधर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर में सबसे अधिक मरीज आक्सीजन की कमी की वजह से अपनी जान गवाई थी। जिसके बाद पूरे देश में आक्सीजन की किल्लत खत्म करने के लिए जिला अस्पताल से लेकर अनुमंडल और पीएचसी तक आक्सीजन प्लांट लगाए गए। जिले के सदर अस्पताल में भी आक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं। लेकिन अभी तक मात्र 63 बेड तक ही आक्सीजन पहुंचाया जा सका है। सब कुछ हो जाने के बाद भी बीते आठ महीनों से पाइपलाइन नहीं जुड़ने के कारण कार्य अधर में लटका हुआ है। सदर डीसीएचसी के नोडल पदाधिकारी डा. बलवंत कुमार ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में तैयारियां पूरी है। अगर संक्रमित मरीज आते हैं तो उसके लिए अस्पताल पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सदर अस्पताल में सात वेंटिलेटर है। अगर कोरोना के गंभीर मरीज आते हैं तो वहां उनका इलाज किया जाएगा। वेंटिलेटर चलाने के लिए बाहर से डाक्टरों को बुलाने की फिलहाल व्यवस्था की गई।


डीसीएचसी के नोडल पदाधिकारी डा. बलवंत कुमार ने बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए सदर अस्पताल में पूरी तैयारी है। जो कमियां शेष है उसे जल्द ही पूरे करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वार्ड में सौ बेड सिलेंडर सहित मौजूद है। वहीं 92 आक्सीजन कंसंट्रेटर, डेढ़ सौ डीसीएससी बेड है। जिसमें 100 बेड में आक्सीजन सिलेंडर सहित सभी उपकरण लगाए गए हैं। जबकि 50 बेड को रिजर्व रखा गया है। वहीं कोविड केयर सेंटर में 302 बेड कोरोना की दूसरी लहर से लगाए गए हैं। आक्सीजन प्लांट में कार्य करने वाले तकनीशियन की माने तो सौ बेड तक आक्सीजन पहुंचाना है, जिसमें 63 बेड तक वर्तमान में पहुंचाया जा चुका है। एयर कंप्रेसर और वेक्यूम कंप्रेसर दोनों टंकी लगाकर मैनिफोल्ड रूम तैयार किया जा चुका है। अब आक्सीजन पाइप लाइन को आपरेशन थिएटर और एसएनसीयू तक पहुंचाना बाकी है।

अन्य समाचार