परमेश्वर कुमर लहटन चौधरी स्मृति डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

जासं, सहरसा : कोसी स्पो‌र्ट्स एकेडमी के तत्वाधान में परमेश्वर कुमर लहटन चौधरी स्मृति डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार की शाम पूर्व प्राचार्य डा. केएस ओझा ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

उद्घाटन के उपरांत एक प्रदर्शनी मैच भी सहरसा के सन्नी स्टार स्पो‌र्ट्स क्लब बनाम कुमर टोला क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। इस अवसर पर एकेडमी के उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, उमर हयात गुड्डू, चंद्रशेखर अधिकारी,गोपाल चौधरी, कोषाध्यक्ष विप्लब रंजन, नतेंद्र प्रताप सिंह नन्हे, आशीष सिंह, जिला योग संघ के सचिव अमन सिंह, जिला शूटिग एसोसिएशन के सचिव प्रदीव सिंह, जला तैराकी संघ के सचिव चंदन सिंह, जिला हाकी संघ के सचिव सुनील झा, आशीष सिंह, प्रतिकेश सिंह छोटू, दीपक सिंह, अभिनव सिंह आदि मौजूद थे।

अकादमी के सचिव रोशन सिंह धोनी ने बताया कि सन्नी स्टार के कप्तान आयुष पराशर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए। वहीं जीत का पीछा करने के लिए उतरी कुमर टोला इलेवन की टीम निर्धारित 16 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 90 रन ही बना सकी।
उद्घाटन के बाद बीते दिन अकादमी के अध्यक्ष अर्जुन चौधरीजी के माता के देहांत हो जाने की सूचना पाकर सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौनधारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के संयोजक रतन दूबे, संयुक्त सचिव भास्कर सिह, सौरव सिंह, आयुष पराशर, साकेत सिंह, आकाश भारद्वाज, विष्णु राय, विनीत चौधरी, सौरभ भगत आदि लगे हुए थे।

अन्य समाचार