स्नातक पार्ट वन व पार्ट टू में 59924 छात्र-छात्राओं ने भरे फार्म

जागरण संवाददाता, मुंगेर : मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से पांच अप्रैल से बिना विलंब शुल्क के साथ स्नातक पार्ट वन सत्र 2020-23 व स्नातक पार्ट टू सत्र 2019-22 में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा फार्म भरा जा रहा है। अब तक दोनों सत्रों के कुल 59 हजार 924 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फार्म भरे हैं। दरअसल पांच से 10 अप्रैल तक दोनों सत्रों के लिए बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फार्म भरने का समय दिया गया था, जबकि 11 से 13 अप्रैल के बीच विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भरने का समय निर्धारित किया है। बीते सोमवार को छात्र-छात्राओं ने पेमेंट के दौरान हो रही समस्या को लेकर डीएसडब्लू का घेराव किया था। इसके बाद कुलपति के आदेश पर बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फार्म भरने की तिथि को 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है। मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. रामाशीष पूर्वे ने बताया कि कला के विभिन्न विषयों में दोनों सत्रों के कुल 51 हजार 663, विज्ञान के विभिन्न विषयों के कुल 6976 व वाणिज्य के विभिन्न विषयों में 1285 छात्र-छात्राओं परीक्षा फार्म भरा है। पीजी की परीक्षा में 140 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित


जागरण संवाददाता, मुंगेर : मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित पीजी सेमेस्टर वन व थ्री की परीक्षा विश्वनाथ सिंह ला कालेज में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा दो पालियों में हुई। दोनों पालियों में कुल 896 परीक्षार्थियों में 756 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 140 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। कदाचार के आरोप में किसी भी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया। बता दें कि दिन प्रथम पाली में पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा हुई। कुल 470 परीक्षार्थियों में 379 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए व 91 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में सेमेस्टर थ्री की परीक्षा हुई। कुल 426 परीक्षार्थियों में 377 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 49 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा नियंत्रक डा. रामाशीष पूर्वे ने बताया कि पीजी सेमेस्टर वन व थ्री की परीक्षा मंगलवार को शांतिपूर्वक, कदाचार मुक्त संपन्न हुई।

अन्य समाचार