दबंग कर रहे अवैध उगाही, रोड नंबर तीन में घंटों लग रहा जाम

फोटो- 12 जमुई- 19

संवाद सूत्र, गिद्धौर (जमुई): थाना क्षेत्र में इन दिनों जाम की समस्या आम हो गई है। बुधवार को नो इंट्री में रोड नंबर तीन में घुसे ट्रकों से टाउन हाल मोड़ व दुर्गा मंदिर चौक पर दबंगों द्वारा अवैध वसूली किए जाने से लगभग दो घंटे तक जाम रहा। इससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सिमरिया नदी घाट व कोल्हुआ नदी घाट पर बालू उठाव को लेकर आने वाले ट्रकों के लिए प्रशासन ने गिद्धौर बाजार के रोड नंबर तीन को चिन्हित किया है। इससे गिद्धौर बाजार व एनएच 333 पर जाम की समस्या कम हो सके। इसका फायदा दबंग छवि के लोग उठा रहे हैं। बालू लोड ट्रकों को टाउन हाल मोड़ एवं दुर्गा मंदिर के समीप दबंगों द्वारा जबरन प्रति ट्रक तीन सौ से पांच सौ रुपये तक की उगाही की जा रही है। रुपये नहीं देने पर बीच सड़क पर घंटों खड़ाकर दिया जाता है। जिसकी वजह से ट्रकों की कतार लग जाती है और आवागमन ठप हो जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि जाम के कारण जीना मुहाल हो गया है। रात में शराब के नशे में धुत होकर ट्रकों से अवैध वसूली करते हुए उत्पात मचाते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों व चिकित्सकों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि जाम लगे रहने से इमरजेंसी मरीजों को अस्पताल पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खासकर प्रसव पीड़ित महिलाओं को ज्यादा परेशानी होती है। स्थानीय पुलिस का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है।

अन्य समाचार