गर्मी आते ही बिजली होने लगी गुल, उपभोक्ताओं ने दी आंदोलन की धमकी

संवाद सूत्र, बेलदौर (खगड़िया): इन दिनों तापमान में वृद्धि जारी है। चिलचिलाती धूप व गर्मी से लोग बेहाल होने लगे हैं। बढ़ती गर्मी के बीच बेलदौर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने लगी है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

बेलदौर में बीते चार दिनों से अनियमित विद्युत आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान हैं। उपभोक्ताओं में इसे लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है। विद्युत आपूर्ति का हाल यह है कि बिजली कब आती है और कब चली जाती है पता नहीं चलता है। बुधवार को पीएसएस विराटपुर से जुड़े क्षेत्र के महिनाथ नगर गांव में दिनभर बिजली गुल रही। जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानी से जूझना पड़ रहा है। वहीं पीएसएस आलमनगर से पीएसएस पनसलवा को विद्युत आपूर्ति की जाती है। इस क्षेत्र में शाम में बिजली गुल हो जाती है। विभागीय अधिकारी लोड सिडिग की बात कह पल्ला झाड़ लेते हैं। बेलदौर बाजार के डा. नीतीश कुमार ने बताया कि जब इसकी शिकायत विभागीय पदाधिकारी से की जाती है तो उनका कहना होता है कि बिजली आपूर्ति आलमनगर से बहाल की गई है। आलमनगर से सप्लाई मिलने के बाद ही आपूर्ति मिल पाएगी। उन्होंने बताया कि आलमनगर जेई कहते है, आलमनगर से विद्युत बचने के बाद ही पीएसएस पनसलवा को सप्लाई किया जाता है। गर्मी के इस मौसम में लगातार अनियमित विद्युत आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान हैं। इसे लेकर उपभोक्ताओं ने विभागीय अधिकारी से समय रहते व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की है। अन्यथा बिजली की समस्या को लेकर सड़क पर उतरने की धमकी भी दी है। बेलदौर प्रशाखा के जेई सहदेव सिंह ने बताया कि एसएस पनसलवा को आलमनगर से विद्युत आपूर्ति की जाती है, लेकिन लोड सिडिग की बात कह कर लाइन काट दी जाती है। जिससे परेशानी हो रही है। इसे लेकर विभाग के वरीय अधिकारी को अवगत कराया गया है। जल्द समाधान निकाला जाएगा।

अन्य समाचार