फारबिसगंज में छात्रावास के बच्चे ने शिक्षक पर अप्राकृतिक यौनाचार का लगाया आरोप

संवाद सूत्र, फारबिसगंज ( अररिया): फारबिसगंज के एक निजी स्कूल के छात्रावास के एक बच्चे ने थाना पहुंचकर शिक्षक पर अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप लगाया है। बच्चे के शिक्षक पर इस तरह के आरोप लगाने के बाद स्थानीय शिक्षा जगत में सनसनी फैल गई है। थाना पहुंचे वर्ग चतुर्थ के 12 वर्षीय छात्र ने स्कूल एवं छात्रावास के निदेशक पर पांच वर्षों तक अप्राकृतिक यौनाचार करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद स्कूल में जहां ताले लटका हैं। वहीं छात्रावास हास्टल में रह रहे बच्चे भी गायब हो गए है। थाने में बच्चा ने अपने बयान में बताया कि वह 2015 से हास्टल में पढ़ाई कर रहा है। आरोप लगाया कि सितंबर 2015 से निदेशक उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार करता हैं। कहा कि प्रतिदिन रात में खाना खाने के बाद पैर दबाने की आड़ में अपने कमरे में बुलाता था। तीन दिन पूर्व पीड़ित छात्र हास्टल से भाग गया था। हास्टल वापस आने से पहले थाना पहंच गया। जहां पुलिस के समक्ष आपबीती सुनाया। उसके बाद स्कूल के शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शिक्षक श्री प्रसाद कारपत पिता दुलारचंद कारपत प्रोफेसर कालोनी वार्ड संख्या 25 का निवासी बताया जाता है। गिरफ्तार शिक्षक ही विद्यालय का निदेशक है और खुद छात्रावास सह विद्यालय चलाता है। वहीं मामले में शिक्षक ने कहा कि उसके खिलाफ लगाया गया आरोप झूठा है। बच्चों की लड़ाई में छात्र की पिटाई हुई थी जिसके बाद इस तरह का आरोप उनके खिलाफ लगाया जा रहा है। इधर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने 12 वर्षीय वर्ग चार के छात्र के बयान पर अप्राकृतिक यौनाचार के आरोप में स्कूल के निदेशक श्रीप्रकाश कारपत को गिरफ्तार करने तथा इस मामले में जेल भेजने की बात कही है।


अन्य समाचार