एसएसबी ने सीमा पर तीन मवेशियों को किया जब्त

संवाद सूत्र, टेढ़ागाछ (किशनगंज) : प्रखंड अंतर्गत 12वीं बटालियन एसएसबी के जवानों द्वारा पिलर संख्या 153/1 एवं 154/1 के बीच नेपाल से भारत तस्करी की नीयत से लाए जा रहे तीन मवेशियों को जब्त किया गया। जानकारी के अनुसार रात्रि गस्ती के दौरान एसएसबी के जवानों में मुख्य रूप से एएसआइ भूरी सिंह, हेड कांसटेबल राहुल आदि ने मंगलवार की रात करीब 11 बजे नेपाल से लाए जा रहे गायों को देखा तभी आरोपियों ने जवानों को देख मौके पर गायों को छोड़कर फरार हो गये। इंस्पेक्टर दोरजी ने बताया कि एसएसबी के जवान सीमा पर किसी भी अवैध हरकत पर पैनी नजर रखी जा रही है। ------------------ पति को पीटकर घायल करने वाली फरार पत्नी गिरफ्तार संवाद सहयोगी, किशनगंज : पति को पीटकर अधमरा करने वाली फरार पत्नी को रेल पुलिस ने बुधवार की सुबह फरिगगोड़ा से गिरफ्तार कर लिया। बीते वर्ष रक्षाबंधन के दिन दोपहर में किशनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पत्नी, साला व ससुराल वालों ने फरिगगोड़ा के रामजी साह को लाठी डंडे से बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया था।


दरअसल पत्नी किरण देवी व पति रामजी साह के बीच रक्षाबंधन के दिन किसी बात को लेकर विवाद हो गया था और उसी दिन पत्नी के मायके बारसोई से साला व सास दोनों आए थे। विवाद के बाद पत्नी अपने मायके वालों के साथ स्टेशन पहुंच गई और बारसोई जाने के लिए ट्रेन का इंतजार करने लगी। इसी दौरान गुस्साए पति रामजी साह डंडा लेकर स्टेशन पहुंच गए और प्लेटफार्म पर ही पत्नी को पीटने लगा। बहन को पीटता देख महिला के भाई चंदन साह ने आपा खोकर अपने जीजा को पीटने लगा साथ ही पत्नी ने भी पीटकर अधमरा कर फरार हो गये। रेल पुलिस ने घायल को उठाकर अस्पताल भेजा था। घायल पति के बयान पर रेल थाना किशनगंज में पत्नी किरण देवी, साला चंदन साह व सांस प्राथमिकी दर्ज हुई थी। मामले में बीते माह 10 मार्च को साला चंदन साह को गिरफ्तार कर कटिहार जेल भेज दिया था। वहीं बुधवार को आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर रेल पुलिस के अधिकारी अशोक राय ने कटिहार रेल न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में कटिहार जेल भेज दिया।

अन्य समाचार