आंबेडकर जयंती पर भाषण प्रतियोगिता व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

जागरण संवाददाता, पूर्णिया : बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर स्थानीय सहयोग परिसर में स्वास्थ्य कैंप और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष डा. अजीत प्रसाद सिंह ने तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर डा. आंबेडकर को नमन किया। 14 अप्रैल को हर साल बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती देश भर में मनाई जाती है। डा. भीमराव रामजी आंबेडकर को भारत के महान व्यक्तित्व और नायक के रूप में जाना जाता है। बचपन से ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। भारतीय संविधान के पिता डा. बीआर अंबेडकर आजादी के बाद भारत के पहले कानून और न्याय मंत्री बने। देश के विकास में कई तरह से योगदान देने वाले अंबेडकर को 1990 में भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया।


डा. अजीत ने बताया कि अंबेडकर के सेवा भाव और समरसता से प्रेरित होकर उनके जयंती के अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जांच कर दवा दिया गया। स्वास्थ्य शिविर में 55 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। सहयोग डोमेन स्किल सेंटर के छात्र छात्राओं के बीच बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवनी पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सौरभ कुमार, द्वितीय स्थान पर ललिता कुमारी, तृतीय स्थान पर अमित कुमार रहे। संस्थान अध्यक्ष डा. अजीत ने सम्मानित किया। संस्थान के प्रशिक्षक पवन कुमार, अक्षय कुमार, राहुल कुमार शर्मा ने छात्रों को बाबा साहब के जीवनी से प्रेरणा लेने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में अमित कुमार भारती पिटू नेहा, निधि, अमृता, प्रीति, बंटी, रूबी, सीमा ने सहयोग किया।

अन्य समाचार