लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं भागवत कथा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

जागरण संवाददाता, पूर्णिया : स्टूडेंट क्लब परिवार स्टेशन रोड खुश्कीबाग द्वारा 14 से 20 अप्रैल तक सप्त दिवसीय श्रीश्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें महान कथा वाचिका पूज्या देवी चित्रलेखाजी द्वारा प्रत्येक दिन संध्या 4 से 7 बजे तक भागवत कथा कहा जाएगा। भागवत कथा के पहले दिन सुबह सात बजे से स्टूडेंट क्लब परिवार, स्टेशन रोड खुश्कीबाग से भव्य एवं आकर्षक कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं भगवा वस्त्र धारण किए माथे पर कलश एवं नारियल लिए शामिल हुए। गाजे-बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा पूर्णिया जंक्शन, मिलनपाड़ा, सुभाष नगर होते हुए पूर्णिया सिटी घाट पहुंची। जहां श्रद्धालुओं ने सौरा नदी से पवित्र जल भरा और और वापस मंदिर प्रांगण पहुंची। जिसके पश्चात महायज्ञ श्रीमद भागवत महात्मय का शुभारंभ किया गया।


कलश शोभा यात्रा में मुख्य रूप से पूर्णिया की पूर्व महापौर विभा कुमारी, जदयू के वरिष्ठ नेता जितेंद्र यादव शामिल हुए। जबकि कलश यात्रा का नेतृत्व राधा रानी साहा कर रहीं थी। कलश यात्रा में शामिल भक्तों के जयघोष एवं जय श्रीराम, जय श्रीकृष्ण, जय राधा रानी के जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था। गाजे-बाजे के साथ निकाली गई आकर्षक कलश शोभा यात्रा में भक्तजन भगवान शिव-पार्वती, राम-सीता, राधा-कृष्ण, हनुमान सहित कई देवी-देवताओं का रूप धारण किए हुए थे। इसके अलावा बड़े-बड़े ढोल-नगाड़े से सुसज्जित महिला मंडली लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसके लिए पूर्व महापौर विभा कुमारी और जितेंद्र यादव द्वारा पूरे सड़क को पानी से भिगा दिया गया था। साथ ही स्टुडेंट क्लब परिवार के सदस्य भी श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर थे। श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पानी, शीतलपेय, शर्बत आदि की व्यवस्था भी की गई थी और फूलों की बारिश भी की गई।
श्री श्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं भागवत कथा के शुभारंभ के मौके पर पूर्व महापौर विभा कुमारी ने उपस्थित श्रद्धालुओं का सात दिवसीय श्री श्री 108 लक्ष्मी-नारायण महायज्ञ एवं भागवत कथा में स्वागत करते हुए कहा कि मैं स्टूडेंट क्लब परिषद का आभारी हूं जिसने बहुजन हिताय बहुजन सुखाय के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया है और मुझे भी यह सौभाग्य प्रदान किया है। उन्होंने पूर्णिया शहर वासियों की ओर से नारी शक्ति के प्रतीक भागवत कथा वाचिका बहन चित्रलेखा जी का अभिनन्दन और वंदन किया। उन्होंने श्रद्धालुओं से सात दिनों के इस कार्यक्रम में भागवत कथा का श्रवण करने और अपने दैनिक जीवन में भी आत्मसात करने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि भागवत कथा के श्रवण मात्र से हमारे समाज और राष्ट्र का कल्याण हो सकता है क्योंकि जब हमारी आत्मा हमारे शरीर का त्याग करती है तो समाज हमारे सद्कर्मों को ही याद करती है। यह भगवान राम, कृष्ण, बुद्ध, महावीर और गांधी की धरती है और सत्य व अहिसा हमारा शस्त्र है। हम सब मिलकर एक प्रगतिशील समाज का निर्माण करें। इस सात दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य से अध्यक्ष सुंदर झा उर्फ परमेश्वर झा, राधा रानी साहा, मुरारी झा, प्रकाश ठाकुर, अमरनाथ मिश्रा, रामशंकर पोद्दार, प्रेम पोद्दार, रूपक साह, सोनू पोद्दार, कमलेश पोद्दार, नीतीश कुमार, राहुल पोद्दार, धीरज पुगलिया, झांकी नेतृत्वकर्ता काजू सिंह, निवर्तमान वार्ड पार्षद अमित कुमार डब्लू, राजा सिंह, मंटू गुप्ता, निपेन चंद्र आइच, अधीर दास, अभिषेक मंजुल, श्रीराम सेना संघ के राणा सिंह, बालाजी सेवा संघ के चिटू वर्णवाल, राजकिशोर ठाकुर, हिमांशु स्वर्णकार, जुगनू मिश्रा, सुधन मिश्रा, उत्पल दास आदि का महत्वपूर्ण योगदान है।

अन्य समाचार