मेला के दौरान दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट

संवाद सूत्र, बेलदौर (खगड़िया) : चैती दुर्गा के मौके पर दिघौन गांव में संपन्न हुए तीन दिवसीय मेला के दौरान तीनों दिन मारपीट की घटना घटित हुई। बीते बुधवार की रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी हुई। जिसमें एक पक्ष के एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे गुरुवार को इलाज के लिए बेलदौर पीएचसी में भर्ती किया गया। इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग आवेदन थानाध्यक्ष को देकर एक- दूसरे पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया गया है। एक पक्ष के सतीश चौधरी ने गांव के ही पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुरेश शर्मा समेत दर्जन भर से अधिक लोगों को आरोपित बनाते हुए घर पर चढ़कर मारपीट एवं रोड़ेबाजी करने का आरोप लगाया है। मारपीट की घटना में कुणाल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज पीएचसी में किया गया। वहीं दूसरे पक्ष के प्रिस कुमार ने गांव के ही कुणाल चौधरी समेत 10 लोगों को आरोपित बनाते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है। बेलदौर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। दो कट्टा और कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार जागरण संवाददाता, खगड़िया : मुफस्सिल पुलिस ने भदास के आइटीआइ कालेज के समीप से एक युवक को हथियारों के साथ पकड़ा है। उसकी पहचान उत्तरी भदास के श्याम सदा के रूप में की गई है। उसके कमर से दो देसी कट्टा और दो कारतूस भी बरामद किया गया है। एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दारोगा शुभम कुमार पांडे के नेतृत्व में टीम रवाना की गई। पुलिस वाहन देखते ही युवक भागने लगा। जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया। केस दर्ज किया गया है। आगे की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।


अन्य समाचार