निर्विरोध हुआ प्रखंड अध्यक्ष का चयन, शेष के लिए मतदान

संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल) : प्रखंड के गणपतगंज हरावत राज्य उच्च विद्यालय परिसर में गुरुवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा सुपौल की प्रखंड इकाई के सभी 11 पदों का चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। जानकारी अनुसार माध्यमिक शिक्षक संघ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाची पदाधिकारी विद्यानंद झा द्वारा राघोपुर माध्यमिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई का चुनाव संपन्न कराने के लिए तीन सदस्यीय निर्वाची पदाधिकारी संजय महतो, अजीत कुमार एवं मंसूर आलम को प्रतिनियुक्त किया गया। इस टीम की देखरेख में संघ की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में प्रखंड अध्यक्ष के पद को छोड़कर किसी पद पर सर्वसम्मति नहीं बन पाई। वीरेंद्र कुमार को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया। इसके बाद मतदान कर चुनाव कराया गया। जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड सचिव के एक पद के लिए दो, जिला पार्षद 6 पदों के विरुद्ध 8 एवं जिला सामान्य पार्षद के 3 पद हेतु 6 लोगों ने नामांकन भरा। इसमें प्रखंड के कुल 119 मत में 114 शिक्षकों ने मतदान किया। प्राप्त नतीजा अनुसार श्याम किशोर साह, प्रखंड सचिव, धीरेंद्र कुमार, दिलीप कुमार एवं शशिभूषण कुमार जिला पार्षद पद के लिए निर्वाचित हुए जबकि जिला सामान्य पार्षद के लिए ललित बालिका विद्यापीठ से आलोक राज, दिलीप दिनकर एवं तरुण निश्चल को निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि नव निर्वाचित सदस्य जिला इकाई के बाद राज्य इकाई के चुनाव में भाग लेंगे। मौके पर संघ के निवर्तमान पदाधिकारी मिश्रीलाल यादव, गोपाल झा, सुरेंद्र यादव, प्रशांत कुमार, लोकेश कुमार, बिरेंद्र कुमार, दानिश वकार सहित विभिन्न उच्च विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मी मौजूद थे।


अन्य समाचार