चोरों ने उड़ाई लोगों की नींद, नहीं हो रही गिरफ्तारी

संवाद सूत्र, बलुआ बाजार (सुपौल) : प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों चोरों का मन सातवें आसमान पर है। चोर कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र में बीते 10 दस दिनों में चोरों ने चार चोरी की घटना को अंजाम देकर लोगों की नींद उड़ा दी है।

सात दिन पूर्व ही चोरों ने बिशनपुर शिवराम पंचायत सरकार भवन का ताला तोड़कर दो कंप्यूटर और 25 बैटरी की चोरी की थी। चार दिन पहले चोरों ने लक्ष्मानिया पंचायत के मध्य विद्यालय में कंप्यूटर और स्मार्ट टीवी सहित विद्यालय के अन्य सामान की चोरी कर ली थी। उसके कुछ दिन बाद चोरों ने लक्ष्मानिया पंचायत में ही बीएसएनएल और जिओ टावर में चोरी करने का प्रयास किया था। बीते महीने में चोरों ने बलुआ थाना क्षेत्र के बिशनपुर चौक और बलुआ चौक की चार दुकानों में चोरी के घटना को अंजाम दिया था। इन सभी मामलों में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। इसी क्रम में चोरों ने फिर लक्ष्मानिया पंचायत के टेंगरी वार्ड 04 से एक बाइक की चोरी कर ली है। मामले को लेकर टेंगरी वार्ड 05 निवासी संतोष कुमार ने ललितग्राम ओपी केस दर्ज करवाया है। आवेदन में उन्होंने बताया है कि गुरुवार की रात टेंगरी में ही वे अपने जीजाजी के यहां अपनी बाइक (बीआर 01सीजे 0420) से मिलने गया था। बाइक दरवाजे पर खड़ी थी। इसी क्रम में चोर ने उनकी बाइक की चोरी कर ली। तमाम घटनाओं में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी इसका पर्दाफाश नहीं हो सका है। लगता है पुलिस मामला दर्ज कर इसे ठंडे बस्ते में डाल देती है। इस मामले में बलुआ थानाध्यक्ष मनोज प्रसाद सिंह व ललितग्राम ओपी अध्यक्ष किशोरी प्रसाद ने भी माना कि थाने में दर्ज चोरी के घटना का अब तक पर्दाफाश नहीं हो पाया है। कहा कि पुलिस छानबीन में लगातार जुटी है।
बच्चों को दी जाएगी प्लास्टिक कचरा के री-साइकिलिग की जानकारी यह भी पढ़ें

अन्य समाचार