बनमनखी-बिहारीगंज रेलखंड पर छह साल बाद दौड़ी पैसेंजर ट्रेन

संस, बनमनखी, (पूर्णिया)। पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत बनमनखी से बिहारीगंज रेलखंड पर छह साल बाद सीधी रेल परिचालन शुरू होने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। शुक्रवार को ट्रेन संख्या 05238 निर्धारित समय पर बनमनखी पहुंच गई। जहां स्टेशन अधीक्षक सुजीत शरण सिन्हा तथा अन्य रेल अधिकारियों ने नारियल फोड़कर व हरि झंडी दिखाकर ट्रेन को बनमनखी स्टेशन से बिहारीगंज के लिए रवाना किया। बिहारीगंज जा रही ट्रेन को देखने आस-पास के दर्जनों लोग स्टेशन के इर्द गिर्द जमा हो गए।

व्यापारियों से लेकर आम लोगों के बीच बिहारीगंज तक ट्रेन चलने की खुशी स्पष्ट झलक रही थी। स्टेशन के इर्द-गिर्द जमा लोगों व व्यपारियों ने बताया कि अब ट्रेन परिचालन शुरू होने से बिहारीगंज तक सस्ता एवं सुरक्षित यात्रा सुलभ हो गया। बस से बनमनखी से बिहारीगंज तक का किराया 100 रुपये लगता है। अब लोग ट्रेन से 30 रुपये में बिहारीगंज तक सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे। लोगों ने बताया कि बिहारीगंज तक ट्रेन परिचालन नहीं होने से बनमनखी क्षेत्र में मुनाफाखोरी बढ़ गई थी। अब लोग आसानी से बनमनखी से बिहारीगंज तक मार्केटिग कर सकेंगे। इससे बनमनखी व आसपास के बाजार में मुनाफाखोरी पर लगाम लगेगा। हालांकि आज पहला दिन बनमनखी से बिहारीगंज के लिए बहुत कम यात्रियों ने टिकट कटाया।

गौरतलब है कि बनमनखी बिहारीगंज रेल खंड पर अमान परिवर्तन के कारण 2016 से ही रेल परिचालन बंद कर दिया गया था। बाद में अमान परिवर्तन के बाद बनमनखी से बड़हरा कोठी तक 16 किलोमीटर रेल परिचालन बहाल कर दिया गया था। लेकिन बड़हरा से बिहारीगंज तक 13 किलोमीटर रेल सेवा बाधित ही था। अमान परिवर्तन कार्य पूरा होने के बाद 9 फरवरी को बड़हरा कोठी बिहारीगंज रेलखंड का निरीक्षण पूर्व परिमंडल कोलकाता के रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा किया गया था। निरीक्षण के क्रम में सीआरएस के साथ मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर सहित रेलवे के अन्य आला अधिकारी द्वारा निरीक्षण करने के बाद जल्द रेल सेवा बहाल होने की बात कही गयी थी। निरीक्षण के क्रम में बड़हरा कोठी से बिहारीगंज तक कुल 13 किलोमीटर तक 100 किलोमीटर प्रतिघंटा के स्पीड से ट्रेन को चलाया गया था। अब ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाने से बनमनखी रेलवे स्टेशन से बिहारीगंज रेलवे स्टेशन तक कुल 29 किलोमीटर की दूरी करीब एक घंटे में तय हो जाएगी। बनमनखी जंक्शन से खुलने वाली ट्रैन बनमनखी बिहारीगंज के बीच 6 रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए बिहारीगंज तक जाएगी। मौके पर मौजूद स्टेशन अधीक्षक सुजीत शरण सिन्हा, स्टेशन अधीक्षक सुजीत कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, आरपीएफ के एएसआई मो. अब्बास, लोकोपायलट निरंजन कुमार, गार्ड - राजकुमार मंडल आदि मौजूद थे। ये है ट्रेन की टाइमिग :
रेलवे अधिकारी ने जो टाईमिग जारी की है, उसके अनुसार गाड़ी संख्या 05238 बनमनखी से खुलकर तीसरे पहर 3 बजे बड़हरा स्टेशन पहुंचेगी। बड़हरा से 3.02 बजे खुलकर 3.09-3.10 बजे रघुवंशनगर, 3.16-3.17 बजे महिखंड रुकते हुए 3.30 बजे बिहारीगंज पहुंचेगी। फिर गाड़ी संख्या 5229 बिहारीगंज से शाम 4.30 बजे खुलकर 4.38-4.39 बजे महिखंड, 4.45-4.46 बजे रघुवंशनगर रुकते हुए 4.58 बजे बड़हरा कोठी, पांच बजे शाम में बनमनखी स्टेशन पहुंचेगी फिर सहरसा के लिए रवाना होगी।

अन्य समाचार