कोरोना को लेकर सतर्क हुआ स्वास्थ्य विभाग

जासं, शेखपुरा:

दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में फिर से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के बाद जिले का स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। कोरोना की संभावित चौथी लहर के खतरों से निबटने के लिए सिविल सर्जन की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें एसीएमओ,डीपीएम के साथ सभी पीएचसी से प्रभारी तथा अस्पताल प्रबंधकों ने भी भाग लिया। डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कोरोना की नई लहर के खतरों को देखते हुए प्रभारी पदाधिकारियों तथा स्वास्थ्य प्रबंधकों को सैंपल जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। जिले में अभी प्रतिदिन औसतन 800 सैंपल संग्रह होता है और उसकी जांच होती है। बैठक में इस आंकड़े को प्रतिदिन 1500 करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि जिले में अभी कोरोना का कोई मरीज नहीं है। पिछले 86 दिनों से जिले में कोई नया केस भी नहीं मिला है।

पत्नी और छह बच्चों को छोड़ सरहज के साथ फरार
जागरण संवाददाता, शेखपुरा:
साले की पत्नी के प्यार में पागल हुआ युवक अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर सरहज के साथ फरार हो गया। पति के इस कृत से आहत पत्नी शुक्रवार को अपने बच्चों के साथ एसपी को शिकायत करने शेखपुरा पहुंची, मगर अवकाश की वजह से एसपी को आवेदन नहीं दे सकी। यह मामला शेखपुरा प्रखंड के हथियावां पुलिस ओपी के गोसांयमढ़ी गांव का है। बताया गया गांव का युवक कन्हैया कुमार शादीशुदा है और उसके छह बच्चे हैं। सभी बच्चे बेटी है। पीड़िता पत्नी ने बतायी कि पुत्र नहीं होने को लेकर पति पहले से मुझसे नाराज रहता था। इसी दौर में कन्हैया का लगाव मुंगेर के फरदा गांव की अपनी सरहज से हो गया। सरहज से लगाव बढ़ने के बाद कन्हैया बराबर ससुराल जाने लगा और इसी दौरान दो महीन पहले सरहज को लेकर वहां से फरार हो गया। महिला ने बतायी कि पति और सरहज कहां हैं इसकी कोई जानकारी हमें नहीं है। बच्चों को पालने के लिए इस महिला को गांव में मजदूरी करनी पड़ रही है। भैंसुर और बड़ी गोतनी को इसकी जानकारी है, मगर वे लोग कुछ नहीं बताते हैं। उधर, कन्हैया का साला भी अपनी पत्नी और बहनोई को खोजे फिर रहा है,मगर दोनों किसी दूर शहर में रह रहे हैं।

अन्य समाचार