आग लगने से तीन बीघे की फसल राख

संस,बरबीघा:

शुक्रवार को तोयपर गांव के तीन बीघे खेत में अचानक आग लग जाने से खेत मे लगी फसल जल कर राख हो गई।आग लगने के कारण की जानकारी देते हुए ग्रामीण कमल कुमार, अभिनंदन कुमार आदि लोगों ने बताया कि खेत के ऊपर से गुजरने वाले 11 हजार हाई वोल्टेज के तार पर बैठे पक्षी करंट की चपेट में आ गया और जलता हुआ पक्षी खेत में जा गिरा जिसके कारण दो किसान के तीन बीघे खेत में आग लग गयी और गेंहू की फसल जल कर राख हो गई।वहीं बगल के बगीचे में आग की लपटें पहुंच गई तो उसमें आधा दर्जन आम के पेड़ भी आग की चपेट में आकर बर्बाद हो गए। हालांकि समय रहते ग्रामीणों के द्वारा बोरिग के सहारे पानी देकर आग पर काबू पा लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि अगर बीच में बगीचा नहीं होता तो यह एक भीषण घटना बन जाती और लगभग एक सौ बीघे खेत की फसल जलकर राख हो जाती।इस घटना में अशोक सिंह,राजो सिंह सहित सुबोध सिंह को कुल सवा लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

बीमार नवजात के स्वजन खुले शेड में मौसम का सितम सहने को हैं विवश
जागरण संवाददाता, शेखपुरा :
सदर अस्पताल परिसर में बीमार नवजात शिशुओं के इलाज के लिए स्पेशल यूनिट एसएनसीयू कार्यरत है। इसमें बीमार नवजात को वातानुकूलित व्यवस्था में रखकर इलाज किया जाता है। इस यूनिट में बाहरी लोगों यहां तक कि बीमार नवजात के माता-पिता की भी एंट्री मना है। इन स्वजनों के रहने के लिए केयर यूनिट के बाहर लोहे के पाइप पर कर्कट लगाकर खुला शेड (आश्रय) बनाया गया है। इसे खुले शेड (आश्रय) में बीमार नवजातों के स्वजन मौसम के साथ अव्यवस्था के थपेड़े भी सहते हैं। माथे पर कर्कट और नीचे तीन तरफ से खुले इस शेड में लोग 4 डिग्री की सर्दी और अभी 41 डिग्री की गर्मी के साथ मानसून में घनघोर बरसात का भी सामना करते हैं। यह व्यवस्था पिछले आठ वर्षों से ही चल रही है। बीमार नवजातों के स्वजनों (अटेंडेंट) की समस्या को देखते हुए जनवरी में सदर अस्पताल की रोगी कल्याण समिति ने इस शेड के स्थान पर सुविधा युक्त अटेंडेंट कक्ष निर्माण का निर्णय लिया है, मगर अभी तक इसपर कोई काम शुरू नहीं हुआ है। शुक्रवार को इस शेड में लोग प्लास्टिक घेरकर रहने को मजबूर दिखे। यहां हमेशा 15 से 20 लोग रहते हैं। इस मामले में अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार ने बताया अटेंडेंट कक्ष का निर्माण अगले सप्ताह शुरू हो जाएगा। इसमें सर्दी-गर्मी से बचाव के साथ पीने के पानी और शौचालय की भी व्यवस्था रहेगी।

अन्य समाचार