स्वास्थ्य मेला को लेकर आरडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक

संवाद सूत्र, किशनपुर (सुपौल): प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 19 अप्रैल को आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेला को लेकर आरडीओ ने समीक्षात्मक बैठक की। आरडीओ अजीत कुमार की अध्यक्षता में 19 अप्रैल को आयोजित स्वास्थ्य मेला को लेकर आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि पीएचसी परिसर में पिपरा विधायक रामविलास कामत के द्वारा स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन किया जाएगा। जहां स्वास्थ्य मेला में आने वाले मरीजों का मुफ्त आंख की जांच, बीपी शुगर इत्यादि की जांच कर इलाज किया जाएगा। इसके लिए रिसेप्शन काउंटर दीपशिखा कुमारी एवं कोमल रानी, रजिस्ट्रेशन एवं पूजा काउंटर पर मुकेश कुमार पिकी कुमारी रहेंगे। आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड निर्माण काउंटर पर अनिल कुमार डाटा ऑपरेटर के द्वारा किया जाएगा। आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड का निर्माण रमेश कुमार के द्वारा किया जाएगा। टेली कंसलटेंसी काउंटर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिषेक कुमार रहेंगे। मनोज कुमार के द्वारा आंख की जांच की जाएगी। ब्लड प्रेशर शुगर इत्यादि की जांच सविता कुमारी एवं संगीता कुमारी करेगी। परिवार नियोजन की सलाह एएनएम नूतन प्रकाश, एफ आर एस एच संस्था के द्वारा दिया जाएगा। कोविड-19 वैक्सिनेशन जांच केंद्र पर अनिता कुमारी रवि प्रकाश और भूपेंद्र गुप्ता मौजूद रहेंगे। रोस्टर में अंकित चिकित्सक सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक एवं 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक डॉक्टर प्रवेश कुमार एवं एएनएम सुधा कुमारी मौजूद रहेंगे। दवा काउंटर पर दिनेश राम एवं मिथुन कुमार रहेंगे। इसके लिए व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाना है। आयोजित बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिषेक कुमार स्वास्थ्य प्रबंधक सुजीत कुमार पंकज सहित उपस्थित थे।


अन्य समाचार