संकट मोचन मंदिर में 96 घंटे का हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ

संसू, ठाकुरगंज (किशनगंज): शनिवार को ठाकुरगंज नगर सहित प्रखंड क्षेत्र में बड़ी हर्षोल्लास के माहौल में श्री हनुमान जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शहर के सभी मंदिरों में कई तरह के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। हनुमान जयंती को लेकर बजरंग बली के मंदिरों को विशेष तरह से सजाया गया था।

श्रद्धालु सुबह से ही मंदिरों में अपनी मनोकामना व बजरंग बली के दर्शन के लिए पहुंच रहे थे। दुखों के निवारण व अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए भक्त मंदिर पहुंचकर हनुमान जी के दर्शन किए। भगवान हनुमान को लड्डू, पेड़ा आदि का भोग लगाया गया और भजनों के माध्यम से बजरंग बली का गुणगान किया गया। नगर के मेन रोड हास्पिटल चौराहा स्थित श्री हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा के पाठ के साथ महाआरती का आयोजन किया गया। नगर के महावीर स्थान स्थित श्री हनुमान मंदिर को स्थानीय लोगों ने भव्य रूप से फूलों से सजाया। वहीं अपने भव्य आयोजन के लिए प्रसिद्ध श्री संकट मोचन मंदिर रेलवे प्रांगण ठाकुरगंज में पुरोहित आरती नाथ झा ने नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी के हाथों महाभिषेक करा अगले 96 घंटे तक के लिए हरिनाम अखंड संकीर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पुरोहित आरती नाथ झा ने कहा कि श्री हनुमान जी का जन्म चैत्र शुक्ल पक्ष की उदया तिथि पूर्णिमा के दिन हुआ माना जाता है। इस दिन उनकी पूजा भय से मुक्ति दिलाकर सुरक्षा प्रदान करती है। साथ ही मनोवांछित फल प्रदान कर सुख-साधनों से संपन्न व फलीभूत करती है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर बंगाल के रासलीला टीम व कीर्तन मंडली के साथ हरिनाम अखंड संकीर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि इस पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के दौरान नगर क्षेत्र सहित भारत-नेपाल के सीमावर्ती गांवों के लोग पूजा-अर्चना करने आते हैं। वहीं हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिकों के साथ साथ सुदूर क्षेत्रों के भक्तजन भक्ति के रसधार में बहते दिखे।

अन्य समाचार