अब महेशखूंट में भी रुकेगी टाटा लिक

जागरण संवाददाता, खगड़िया : कोरोना काल से बंद पड़े 08181/82 कटिहार- टाटा लिक एक्सप्रेस को यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बीते नवंबर 2021 से चलाया गया। पहले कटिहार से खगड़िया होते हुए टाटा- जमशेदपुर जाने वाली 08181/82 टाटा लिक जिसमें कटिहार से बरौनी के बीच मात्र पांच डब्बे दिए गए थे, जो बरौनी में जाकर छपरा टाटा लिक से जुड़कर टाटा जाती थी। बीते कुछ महीनों से 08181 /82 का नाम बदल कर कटिहार टाटा एक्सप्रेस के रूप में स्वतंत्र रूप से चलाई जा रही है। अब इसे छपरा से आने वाले टाटा छपरा से लिक नहीं किया जाता है। जेडयूआरसीसी के सदस्य सुभाष चंद्र जोशी ने बताया कि इस ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन अप में सोमवार, मंगल गुरुवार को और डाउन में सोमवार, मंगलवार व शुक्रवार को चलाया जाना था। जो समय तालिका में प्रदर्शित भी थी। लेकिन अप में दो दिन सोमवार और गुरुवार और डाउन में सोमवार व शुक्रवार को ही चलाई जा रही थी। जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही थी। निर्धारित टेबल के अनुसार इस ट्रेन को चलाना चाहिए था। उन्होंने बताया कि आज शनिवार से ट्रेन संख्या बदलकर 08141/42 के रूप में इस ट्रेन को कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी बाइपास होते हुए हाथीदह अपर, क्यूल, जसीडीह के रास्ते टाटा तक चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अब यह ट्रेन नियमित रूप से तीन दिन अप और डाउन में आज से चलेगी। यह ट्रेन टाटानगर से प्रत्येक बुध, शनि, रविवार को और कटिहार से सोम, मंगल व शुक्रवार को खुलेगी। उन्होंने बताया कि शनिवार से इस ट्रेन का ठहराव महेशखूंट भी हो गया है।


अन्य समाचार