पर्चा मिलने के बाद आवास समेत अन्य योजनाओं का मिलेगा लाभ

जागरण संवाददाता, खगड़िया : अभियान बसेरा व प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सर्वेक्षित एवं भूमिहीन परिवारों को बासगीत पर्चा उपलब्ध कराने को लेकर शनिवार को प्रखंड स्तर पर कैंप लगाया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों के कुल 1702 लाभुकों को पर्चा दिया गया। यह कैंप राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से लगाया गया। जिसमें योजना के अनुसार अभियान बसेरा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सर्वेक्षित एवं वास भूमिहीन परिवारों को पर्चा वितरण किया गया। इस अवसर पर सदर प्रखंड के लिए समाहरणालय सभागार में कैप लगाया गया। इस मौके पर डीएम के अलावा डीआरडीए निदेशक शहादत हुसैन, सदर विधायक छत्रपति यादव, जिप अध्यक्ष कृष्ण कुमारी यादव व प्रखंड प्रमुख भी मौजूद थे। इस मौके पर कोठिया, बरैय, बंगरहा, बछौता, भदास, रसौंक एवं दक्षिण माड़र मौजा में अभियान बसेरा के तहत 60 बासगीत पर्चा एवं 12 बंदोबस्ती पर्चा का वितरण वासभूमि विहीन लाभुकों के बीच किया गया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि अभियान बसेरा के पर्चा प्राप्त लाभुक अब प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य आवास योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सक्षम हो सकते हैं। साथ ही इन्हें अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिल सकता है।


मानसी अंचल में बलहा मौजा में 196 लाभुकों को बासगीत पर्चा दिया गया। चौथम अंचल में सर्वाधिक 796 लाभुकों को अभियान बसेरा के तहत पर्चा वितरण किया गया। अलौली में 110, गोगरी में 263, बेलदौर में 140 और परबत्ता अंचल में 125 भूमि वासहीन परिवारों को पर्चा दिया गया। इस प्रकार कुल मिलाकर जिले में 374 लाभुकों को बासगीत पर्चा एवं 1328 लाभुकों को बंदोबस्ती पर्चा का वितरण किया गया।

अन्य समाचार