ग्रामसभा में लैंगिक समानता पर पंचायत का नवनिर्माण

संस, रूपौली (पूर्णिया) : भारत सरकार द्वारा आजादी के 75 वें वर्ष पर पंचायतों के नवनिर्माण की दिशा में 11 से 17 अप्रैल तक आइकन वीक मनाने का कार्यक्रम चला रखा है। इसके तहत सरकार ने पंचायत के नवनिर्माण को लेकर 7 बिदुओं में से कम से कम एक विदु को अपनाने पर बल दिया है । इसी को लेकर प्रखंड में ग्रामसभा का आयोजन किया गया। इसमें सभी पंचायतों ने अपनी-अपनी सुविधानुसार पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए नौ बिदुओं पर चर्चा की तथा अलग-अलग बिदुओं को अपनाने का फैसला लिया। इसी के तहत धूसर टीकापट्टी पंचायत में हुई ग्रामसभा में आम आदमी की सहमति से नौ बिदुओं में तीन बिदुओं लैंगिक समानता, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं शुद्ध जल एवं स्वच्छता को प्राथमिकता के आधार पर विकास करने का निर्णय लिया । मौके पर इस ग्रामसभा की अध्यक्षता कर रही मुखिया शांति देवी ने कहा कि जिस प्रकार बेटा-बेटी में फर्क समाज कर रहा है, वैसी परिस्थिति में पंचायत में लैंगिक समानता की जरूरत है तथा इसके लिए लोगों को जागरूक करना होगा, ताकि लोगों के दिलों से यह भ्रम मिट जाए कि बेटी भी बेटा से कम नहीं । ठीक इसी तरह समाज में शिक्षा का काफी स्तर गिरता चला जा रहा है, इस परिस्थिति में शिक्षा में गुणात्म सुधार की जरूरत है । गरीब एवं पिछड़ा पंचायत होने के नाते जबतक शिक्षा की सु²ढ़ व्यवस्था नहीं होगी, तबतक पंचायत का समुचित विकास संभव नहीं है । ठीक इसी तरह स्वास्थ्य ही धन है, वाली कहावत को भी सच्चे मायने में चरितार्थ करना है । इसके लिए स्वच्छ जल एवं स्वच्छता की सख्त जरूरत है । प्रदूषित पानी की वजह से लोगों के लगातार स्वास्थय संबंधी समस्याएं बढ़ती चली जा रही हैं, इसलिए इस ओर भी सभी को ध्यान देना होगा । उनका पंचायत इन तीन बिदुओं पर अपना फोकस करेगा तथा लोगों के बीच जागरूकता फैलाते हुए इस दिशा में कदम बढ़ाएगा । मौके पर बीपीआरओ पंकज कुमार पासवान, मुखिया शांति देवी, पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार सुमन, सुनील कुमार झा, उपमुखिया मुकुल कुमार केशरी, राजकुमार मंडल, सरिता देवी, मुनेश्वरी देवी, अखिलेश कुमार, अभिषेक आनंद, सुरेश कुमार गुप्ता, संजीव कुमार शर्मा, जीतेंद्र कुमार गुप्ता, गुड़िया देवी सहित सैकड़ों की संख्या में पंचायत के लोग उपस्थित थे ।

ग्रामसभा में लैंगिक समानता पर पंचायत का नवनिर्माण यह भी पढ़ें

अन्य समाचार