गलत तरीके से किसान सम्मान योजना की राशि लेने वाले के 83 लोगों को नोटिस

संवाद सूत्र, पोठिया (किशनगंज) : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ इनकम टैक्स चुकता करने वाले तथा नौकरी पेशा से जुड़े परिवार के लोग भी ले रहे हैं। इसे लेकर अब कृषि विभाग नोटिस देने की तैयारी में है। प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुमंत कुमार ने बताया कि पोठिया प्रखंड में 83 लोगों को नोटिस जारी किया जा रहा है। अब तक ऐसे लोगों ने कृषि सम्मान निधि योजना के तहत जितना भी राशि प्राप्त किया है उसे वापस करना होगा अन्यथा वापस नहीं करने की स्थिति में उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पोठिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 83 लोग हैं, जो आयकर दाता है साथ ही साथ ऐसे परिवार सरकारी नौकरी पेशा से जुड़े हुए हैं। कृषि पदाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि जो भी लोग आयकर देते हैं अथवा जिनके परिवारों में नौकरी करने वाले लोग हैं, ऐसे लोग कृषि सम्मान योजना की राशि लेने से परहेज करें। कृषि सम्मान योजना के कौन-कौन से लोग इसके पात्रता नहीं रखते हैं इसके लिए स्पष्ट दिशा निर्देश भी प्राप्त है। इसे जांच परख कर ही आवेदन करें अन्यथा भविष्य में जितनी भी राशि प्राप्त करेंगे सबों की वसूली की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले लगभग दो वर्षों से कृषि सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष तीन किस्तों में कुल छह हजार की राशि इस योजना के साथ दी जा रही है। इसका कुछ लोग गलत तरीके से फायदा भी ले रहे हैं। इसी कड़ी में अब विभाग वसूली की तैयारी में जुट गया है।

अन्य समाचार