कल से पैक्सों में गेहूं खरीद, नहीं दिख रही कोई तैयारी

जागरण संवाददाता, पूर्णिया : जिले में खरीफ मौसम में पैक्स और व्यापार मंडल द्वारा 20 अप्रैल से गेहूं की खरीददारी शुरू की जानी है लेकिन अभी तक न तो टास्क फोर्स की बैठक की जा सकी है और न ही पैक्स स्तर पर इसको लेकर तैयारी देखी जा रही है। वहीं इस वर्ष गेहूं खरीद का लक्ष्य भी जिले में 10 हजार मैट्रिक टन कम कर दिया गया है। पिछले साल जहां 14 हजार मैट्रिक टन गेहूं खरीदारी का लक्ष्य निर्धारित किया गया था वहीं इस बार मात्र चार हजार मीट्रिक टन ही गेहूं खरीद का लक्ष्य तय किया गया है। वहीं इस बार 2015 रुपये प्रति क्विटल गेहूं का न्यूनतम मूल्य निर्धारित किया गया है जो बाजार भाव से कम है। इससे किसानों में पैक्सों में गेहूं बेचने को लेकर उत्साह नहीं देखा जा रहा है। इस संबंध में जिला सहकारिता प्रसार,मुख्यालय,पदाधिकारी हरेंद्र कुमार ने बताया कि गेहूं खरीद को लेकर सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। टास्क फोर्स की बैठक के बाद पैक्सों में खरीद शुरू कर दी जाएगी।


======
14 हजार 861 हेक्टेयर में की गई है गेहूं की खेती
जिले में रबी सीजन में सबसे अधिक खेती मक्का फसल की होती है। उसकी तुलना में गेहूं का आच्छादन किसान कम करते हैं। गेहूं में लागत मूल्य अधिक लगने व उस अनुरूप बाजार में मूल्य कम मिलने से किसान गेहूं की खेती कम करते हैं। इस बार यहां 14,861 हेक्टेयर में गेहूं फसल का आच्छादन किया गया है। यहा एक हेक्टेयर में 25-30 क्विंटल गेहूं अमूमन होता है। यानी इस बार तीन लाख 71 हजार 525 क्विंटल गेहूं उत्पादन होने का अनुमान है। परंतु सरकार ने सिर्फ चार हजार मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ऐसे में सभी किसानों के गेहूं पैक्सों में खरीद संभव नहीं हो पाएगा। पिछले साल 6940 एमटी गेहूं की हुई थी खरीदारी
जिला सहकारिता कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रबी विपणन मौसम 2020-21 में जिले के 6 किसानों से मात्र 28. 65 एमटी, रबी विपणन मौसम 2021-22 में 1428 किसानों से 6940 एमटी गेहूं की खरीदारी की गई थी। वहीं इस साल रबी विपणन मौसम 2022-23 के लिए जिले में मात्र 51 किसानों ने गेहूं की खरीदारी के लिए आवेदन दिया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि प्रखंड स्तर पर किसान सलाहकार, किसान समन्वयक व बीसीओ के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा इच्छुक किसानों से आवेदन लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। 31 मई तक खरीदी जाएगी पैक्सों में गेहूं
विभागीय नेर्देशानुसार 20 अप्रैल से चयनित समितियों द्वारा उन किसानों से गेहूं क्रय शुरू किया जाना है जो पोर्टल पर गेहूं बेचने के लिए अपना निबंधन करवा चुके हैं। उनसे 31 माई तक गेहूं का क्रय किया जाएगा। पोर्टल पर निबंधन 10 अप्रैल से विभाग के द्वारा शुरू कर दिया गया है। सहकारिता विभाग के अनुसार रैयत किसान से 150 क्विंटल और गैर रैयत किसान से 50 क्विंटल तक ही गेहूं की अधिप्राप्ति की जाएगी। जबकि 31 माई तक चयनित समिति के मध्य खरीदे गए गेहूं को सात जून तक एसएफसी को देना होगा। गेहूं बेचने वाले किसान को प्रति क्विंटल 2015 रुपए मिलेगा, जो की पिछले वर्ष के तुलना में 40 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी हुई है।

अन्य समाचार