नहरी सूखी नलकूप फेल, मूंग की बोआई में हो रही परेशानी

-किसानों को मूंग की बोआई के लिए पंपसेट से करनी पड़ रही सिचाई

करजाईन बाजार, संवाद सूत्र (सुपौल): हर खेत तक पानी पहुंचाने की नई योजना, किसानों की तरक्की के लिए योजनाओं के बड़े-बड़े दावों के बीच आज भी समुचित सिचाई सुविधा इस क्षेत्र के किसानों के लिए सपना ही है। रबी सीजन में खाद की किल्लत से परेशान किसानों को सिचाई की चिता भी बनी रही। इसे बदकिस्मती कहे कि नहरों का जाल होते हुए भी किसान सिचाई के लिए हर वर्ष तरसते हैं। नहरों में पानी रहते हुए भी किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाता है। वहीं दूसरी तरफ सरकार प्रदत्त सरकारी नलकूप व्यवस्था की लापरवाही से शोभा की वस्तु बना मुंह चिढ़ा रहा है। बसंतपुर प्रखंड के रतनपुर सहित आसपास के पंचायत में कृषि क्षेत्र से संबंधित नहरी एवं माइनर की सफाई कार्य नहीं होने से एवं नलकूप खराब होकर बंद पड़े होने से ये सुविधा किसानों के लिए सफेद हाथी ही बना रहा। एक तरफ किसानों की तरक्की के लिए योजनाओं के बड़े-बड़े दावों के बीच आज भी समुचित सिचाई सुविधा इस क्षेत्र के किसानों को नहीं मिल पा रही है। मुख्य अभियंता सिचाई सृजन सहरसा के अधीन पड़ने वाली राजपुर शाखा एवं इनसे निकलने वाली मधेपुरा उपशाखा, गम्हरिया उपशाखा नहरों में जिस समय पानी भी रहता है, वैसे समय में भी किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंचता है। नहरों से निकलने वाली नहरी एवं माइनर की हालत लंबे समय से जर्जर होने के चलते किसान निराश हैं। नहरी एवं माइनर की हालत खस्ता होने से खेतों तक पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है। अब जब किसान मूंग की बोआई करना चाह रहे तो खेतों से नमी गायब है। नहरी में पानी नहीं है ऐसे में पंपसेट से सिचाई के अलावा कोई विकल्प नहीं है। इसमें लागत बढ़ जाती है। ----------------------------------------------------
अतिक्रमण से कराह रहा किशनपुर बाजार, पैदल चलने में भी दिक्कत यह भी पढ़ें
बोले किसान
किसान दुखा यादव, अमर यादव, रेशमलाल मंडल, सुरेश चंद्र मिश्र, अवध नारायण झा, मोहन मिश्र, महेंद्र पासवान, सत्यनारायण पासवान, विनय झा, भोगेंद्र मंडल आदि ने कहा कि इस क्षेत्र के किसानों की समस्याओं पर ध्यान ही नहीं दिया जाता है। किसानों से मिलकर अगर उनकी समस्याओं का हल कर दिया जाए तो यहां के किसानों की किस्मत बदल जाएगी। बताया कि इन नहरों से कई माइनर एवं नहरी भी निकाली गई है। लेकिन इनकी हालत खस्ता है। वर्षों से इनकी समुचित सफाई नहीं हो पाई है। लेकिन बड़े-बड़े दावों के बीच किसानों की इस गंभीर समस्या की सुध लेने वाला कोई नहीं है। व्यवस्था की लापरवाही एवं उपेक्षा के चलते राजपुर शाखा एवं इससे निकलने वाली नहरी ठीक नहीं होने से क्षेत्र के सैकड़ों किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाता है। किसानों ने बताया कि रतनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10-11 से होकर जानेवाली नहरी का जीर्णोद्धार होने से रतनपुर पलार आदि में स्थित खेतों की किस्मत ही बदल जाएगी।

अन्य समाचार