पुलिस खोज रही शराब, हो रही हत्या लूट और दुष्कर्म की घटनाएं : रंजीत

संवाद सूत्र, किशनपुर (सुपौल) : पूर्व सांसद सह कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रंजीत रंजन ने रविवार को मलाढ़ पंचायत के समाजसेवी विनय कुमार यादव के निधन पर उनके घर महीपट्टी जाकर उनके स्वजनों को ढाढ़स बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया। कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में पंचायत का अच्छे से विकासात्मक कार्य किया था जिसका नतीजा है कि उन्हें जिलाधिकारी के द्वारा दो-दो बार सम्मानित किया गया। इसके अलावा पंचायत को आगे बढ़ाने में भी उनका अहम योगदान रहा। उनके निधन से प्रखंड ही नहीं जिले के लोग मर्माहत हैं। इसके बाद पूर्व सांसद किशनपुर उत्तर पंचायत के रतनपुरा गांव गई। वहां वे चंदन कामत के घर गई जिनकी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहां भी उन्होंने स्वजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि राज्य में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। कब किसकी हत्या हो जाए किसी को कोई पता नहीं रहता है। पुलिस शराब खोजने में लगी रहती है आए दिन लूट, हत्या, दुष्कर्म आदि की घटनाएं होती रहती हैं। सरकार अपनी कुर्सी बचाने में लगी हुई है। महंगाई चरम सीमा पर है, गरीब तबके के लोगों को अन्न नसीब नहीं हो रहा है और सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए हिदू-मुस्लिम मंदिर -मस्जिद की बात कर रही है। सरकार में आने से पहले एनडीए के लोग महंगाई के नाम पर सड़क पर विरोध करते थे लेकिन आज डीजल-पेट्रोल की कीमतें काफी बढ़ गई है, भवन निर्माण सामग्री की कीमत पांच गुना बढ़ गई है और सरकार अपनी पीठ थपथपाने में लगी हुई है। देश के लोग गरीब विरोधी सरकार से ऊब चुके हैं। लोग सरकार के विरुद्ध गोलबंद हो रहे हैं। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष सगीर आलम, मुखिया बद्री प्रसाद मंडल, पूर्व मुखिया शैलेंद्र शर्मा, सरपंच विष्णु देव मंडल, श्याम चौधरी, मु. कयामुल, बिजली सिंह यादव सहित अन्य मौजूद थे।

अतिक्रमण से कराह रहा किशनपुर बाजार, पैदल चलने में भी दिक्कत यह भी पढ़ें

अन्य समाचार