91 पैक्स और सात व्यापार मंडल के माध्यम से होगी गेहूं की खरीद

- जिले को छह हजार मैट्रिक टन का दिया गया है लक्ष्य

- 31 मई तक होगी गेहूं की खरीद
संवाद सहयोगी, जमुई : सहकारिता विभाग द्वारा 20 अप्रैल से गेहूं खरीद के लिए राज्य में आदेश जारी किया गया है। इसके लिए जिला सहकारिता कार्यालय ने तैयारी कर ली है। जिला को गेहूं खरीद के लिए छह हजार मैट्रिक टन का लक्ष्य दिया गया है। इस बार गेहूं की खरीद 152 पैक्स की जगह 91 और दस व्यापार मंडल के बदले सात के माध्यम से की जाएगी। इसके लिए पैक्स और व्यापार मंडल का चयन भी किया जा चुका है। सरकार द्वारा 31 मई तक गेहूं खरीदने का निर्देश सभी जिला सहकारिता कार्यालय को दिया गया है।

अधिकारियों की मानें तो सरकार के द्वारा रैयत किसान से डेढ़ सौ क्विंटल और गैर रैयत किसान से 50 क्विंटल गेहूं खरीद की जाएगी। किसानों से 2015 रुपये क्विंटल की दर से खरीद की जाएगी। पैक्स अथवा व्यापार मंडल को गेहूं देने से पूर्व किसानों को निबंधन भी कराना होगा।
--
कार्यरत है 152 पैक्स और 10 व्यापार मंडल
गेहूं खरीद के लिए जमुई प्रखंड के सभी 12 पैक्स और व्यापार मंडल, बरहट के सात, झाझा के पांच, सोनो के आठ,अलीगंज के 13,लक्ष्मीपुर के 11, खैरा के 20, गिधौर के चार और सिकंदरा प्रखंड के 11 पैक्स को अधिप्राप्ति के लिए अनुमति प्रदान की गई है। चकाई प्रखंड के एक भी पैक्स को अधिप्राप्ति के लिए अनुमति प्रदान नहीं किया गया है। जमुई प्रखंड में 12, बरहट प्रखंड में नौ, झाझा प्रखंड में 20, सोनो प्रखंड में 19, अलीगंज प्रखंड में 13, लक्ष्मीपुर प्रखंड में 13, खैरा प्रखंड में 22, गिद्धौर प्रखंड में 8 और सिकंदरा प्रखंड में 13 पैक्स कार्यरत है और सभी प्रखंड में भी व्यापार मंडल कार्यरत है। जमुई, बरहट, लक्ष्मीपुर, खैरा, अलीगंज, सोनो और चकाई व्यापार मंडल को ही खरीद के लिए आदेश दिया गया है। प्रत्येक पैक्स को 58 मैट्रिक टन और प्रत्येक व्यापार मंडल को 100 मैट्रिक टन खरीद का लक्ष्य दिया गया है।
--
प्रखंड का नाम ---खरीद का लक्ष्य 1.जमुई------------796 मैट्रिक टन 2.बरहट----------506 मैट्रिक टन 3.झाझा----------290 मैट्रिक टन 4.सोनो-----------564 मैट्रिक टन 5.चकाई-------100 मैट्रिक टन 6.अलीगंज----854 मैट्रिक टन 7.लक्ष्मीपुर----738 मैट्रिक टन 8.खैरा----------1260 मैट्रिक टन 9.गिधौर-------232 मैट्रिक टन 10.सिकन्दरा---638 मैट्रिक टन
----
कोट
प्रथम चरण में 91 पैक्स और सात व्यापार मंडल द्वारा गेहूं अधिप्राप्ति के लिए सहमति प्रदान की गई है। अधिप्राप्ति के लिए पैक्स और व्यापार मंडल की संख्या बढ़ाई जाएगी। अधिप्राप्ति को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है और सभी पैक्स तथा व्यापार मंडल को मानक के अनुसार खरीद करने का निर्देश दिया गया है।
संजीव कुमार सिह, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जमुई

अन्य समाचार