विद्यालयों में होगा अब कैच अप कोर्स का संचालन

जागरण संवाददाता, सुपौल : जिले के सभी प्रारंभिक व हाई स्कूलों में कक्षा 2 से लेकर 10 तक के छात्र-छात्राओं के लिए कैच अप कोर्स की कक्षा चलेगी। कोविड-19 के दौरान बच्चों में सीखने की क्षमता की कमी को पाटने के लिए यह कक्षा चलेगी। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुभाष कुमार ने जिले के सभी प्रारंभिक व हाईस्कूल के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजकर निर्देश दिया है। जिसमें कहा गया है कि नए शैक्षणिक सत्र के शुरू होने के साथ ही कैच अप कक्षा का संचालन किया जाए। संभाग प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि पूर्व में ही राज्य सरकार द्वारा कक्षा 2 से लेकर 10 तक के छात्रों के लिए कैच अप कोर्स संबंधित सामग्री तैयार कर स्कूल को उपलब्ध कराई गई थी । जिसकी सॉफ्ट कॉपी इन लॉट्स पोर्टल पर उपलब्ध है। साथ ही कैच अप कोर्स संचालन को लेकर चिन्हित शिक्षकों को ट्रेनिग भी दी जा चुकी है। अब इसी सामग्री का उपयोग कर ट्रेंड शिक्षक कैच अप कोर्स का संचालन करेंगे। बताते चलें कि जिले में करीब 1764 प्रारंभिक स्कूल और 217 हाई स्कूल संचालित हैं। इन सभी स्कूलों में इस कक्षा का संचालन होगा।


------------------------------------------
दो वर्षों तक बाधित रही थी कक्षा
कोरोना के कारण 2 वर्षों में कई महीनों तक स्कूल बंद रहे। जिसमें छात्रों को लर्निंग लॉस हुआ था। इस लर्निंग लॉस की समस्या को दूर करने के लिए ही सरकार और विभाग ने कैच अप कोर्स संचालित करने का निर्णय लिया है। वहीं पहली लहर के बाद दूसरी लहर और उसके बाद तीसरी लहर के कारण काफी दिन तक स्कूल बंद रहे। साथ ही पिछले साल पंचायत चुनाव के कारण भी कैच अप क्लास नहीं चल सकी। लेकिन अब स्थिति सामान्य होने के बाद इसे फिर से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।

अन्य समाचार