मालवाहक गाड़ियों से अनहोनी की आशंका

संवाद सूत्र, किशनपुर (सुपौल): प्रखंड परिसर स्थित एफसीआई गोदाम में अनाज पहुंचाने वाले वाहन से प्रखंड कार्यालय के काम से आने वालों के कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है। ज्ञात हो को प्रखंड कार्यालय में विभिन्न काम से लोग प्रत्येक कार्य दिवस में अपने काम से आते हैं। जहां एफसीआई गोदाम तक अनाज लेकर जाने वाले वाहनों का प्रखंड परिसर होकर ही रास्ता है। जिस होकर प्रतिदिन कई गाड़ियां अनाज लेकर आती जाती है। जबकि कार्यालय अवधि में सड़क से सटे आरटीपीएस काउंटर, तत्काल चल रहे अस्पताल सहित अन्य कार्यालय है। जहां काम से आने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है। इस दौरान एफसीआई गोदाम आने वाले वाहन चालकों का ध्यान कभी लोगों पर तो कभी सड़क से ऊपर गुजर रही तार पर लगा रहता है। नतीजा कब कौन आने वाले किसी वाहन के चपेट में आ जाए कहना मुश्किल है। मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला लगा हुआ था। दूसरी ओर आरटीपीएस काउंटर पर भी काफी भीड़ थी। बावजूद वाहन चालक का आना जाना लगा हुआ था। जहां दोपहर में अनाज लेकर आ रहे ट्रक के चपेट में आते आते दो पत्रकार बच गए। काफी आवाज और मोटर सायकिल का हॉर्न देने के बाद भी ट्रक चालक मोटर सायकिल पर चढ़ाते चढ़ाते बचा। यदि ट्रक थोड़ा सा और आगे बढ़ जाता तो मोटरसाइकिल समेत दोनों पत्रकार ट्रक के चपेट में आ जाता। जब चालक से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सड़क के ऊपर से तार गुजर रहा है। जिसको भी हम को बचाना पड़ता है।

सदर अस्पताल में खूनी खेल, तीन घायल, पांच गिरफ्तार यह भी पढ़ें

अन्य समाचार