सुधा डिस्ट्रीब्यूटर से छह लाख 50 हजार की लूट मामले में पुलिस जल्द करेगी खुलासा

संवाद सहयोगी, किशनगंज : डेमार्केट स्थित सुधा डिस्ट्रीब्यूटर से सोमवार को हुई साढ़े छह लाख लूट मामले का टाउन थाना के पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है। वारदात की जांच में जुटी टीम को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। टाउन थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि बैंक व वारदात स्थल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर संदिग्ध अपराधियों की पहचान की गई है। बैंक से रुपये लेकर निकलने वाले लोगों को अपना निशाना बनाने वाले यह गिरोह बहुत शातिर है। अबतक की छानबीन में पता चला है कि इस गिरोह का नेटवर्क पड़ोसी राज्य सीमावर्ती पश्चिम बंगाल से जुड़ा है। गिरोह के अपराधी किशनगंज में घटना को अंजाम देकर बाइक से पड़ोसी राज्य सीमावर्ती बंगाल मे भाग जाते हैं।


पुलिस के मुताबिक, लूट करने वाले गिरोह के सदस्य बैंक से ही पीछे लग जाते हैं और मौका देखते ही घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है। शहर में वारदात को अंजाम देकर बंगाल में डेरा डाल लेते हैं। इतना ही नहीं वारदात को अंजाम देने के लिए गिरोह के सदस्य बैंक के अंदर से घटना को अंजाम देने तक आपस में कोडेड भाषा का उपयोग करते हैं। जिसको लेकर पुलिस बैंक और घटना स्थल तक का मोबाइल लोकेशन नेटवर्क निकाली है और आधुनिक व वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान मे कई साक्ष्य हाथ लगे। उम्मीद है जल्द इस गिरोहों के सक्रिय सदस्यों को धर दबोचा जाएगा। टाउन थाना पुलिस के टीमें इस गिरोह के पीछे लगी हुई है। इस मामले का शीघ्र ही खुलासा करेंगे। बीते कुछ दिनों से ये गिरोह शहर में कई घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे थे। वहीं इस बार पुलिस ने एड़ी चोटी एक कर इन अपराधियों को इस बार दबोचने के लिए नई रणनीति के साथ पुलिस तैयार हो चुके हैं और बहुत जल्द इन अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने की दावा कर रही हैं। वहीं टाउन थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु इस मामले में टीम के साथ खूद अनुसंधान मे जुटे हैं और घटना के कई घंटों में ही कई अहम साक्ष्य के साथ अपराधी की पहचान कर लिया वहीं थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने दावा किया है जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर घटना की खुलासा किया जायेगा।

अन्य समाचार