जिले में आज से होगी गेहूं की खरीद



जागरण संवाददाता, अररिया: जिले में रबी की प्रमुख फसल गेहूं की खरीद 20 अप्रैल से पैक्स व व्यापार मंडल द्वारा की जाएगी। इसके लिए सहकारिता विभाग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। किसानों से 31 मई तक गेहूं की खरीद होगी। जिले का इस वर्ष लक्ष्य बढ़ा दिया गया है। वर्ष 2021-22 में 10 हजार 500 एमटी लक्ष्य मिला था इसे बढ़ाकर वर्ष 20-22-23 में 16 हजार एमटी कर दिया गया है। पैक्स व व्यापार मंडल का चयन सहकारिता विभाग द्वारा कर लिया गया है। 101 पैक्स व चार व्यापार मंडल का चयन किया गया है। सभी निबंधित किसानों से सरकारी दर पर पैक्स द्वारा गेहूं लिया जाएगा। इस वर्ष 2015 रुपये प्रति क्विंटल की दर निर्धारित किया गया है। निबंधित किसानों से ही गेहूं लिए जाएंगे। पिछले वर्ष 1964 किसानों से 10 हजार 80 एमटी धान की खरीद हुई थी। गेहूं की कटाई में आ रही तेजी खेतों में गेहूं की कटाई का कार्य तेज गति से चल रहा है। मौसम को देखते हुए किसान दिनरात मेहनत कर गेहूं की कटाई कर रहे है। किसानों का कहना है कि इस बार गेहूं की बेहतर पैदावार होगी। इसको लेकर सहकारिता विभाग द्वारा गेहूं की खरीद की तैयारी कर ली गई है। हालांकि कई ऐसे किसान है जिनका कहना है कि सरकार द्वारा निर्धारित किए गए दर के बराबर हम लोगों को घरों पर ही उतना रेट मिल जा रहा है। वहीं निबंधित किसानों से ही गेहूं की खरीद होगी। इस वर्ष किसानों में गेहूं खरीद को लेकर कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई दे रही है।

कोट किसानों से गेहूं की खरीद 20 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। विभाग द्वारा इसके लिए तैयारी कर ली गई है। 101 पैक्स व चार व्यापार मंडल का चयन कर लिया गया है। इस वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रुपये प्रति क्विंटल है। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में लक्ष्य बढ़ा दिया गया है। अबतक 90 किसान निबंधित किए गए है। निबंधित किसानों से ही गेहूं की खरीद की जाएगी। विभाग द्वारा लक्ष्य पूरा करने के लिए लगा हुआ है। 31 मई तक किसानों से गेहूं लिए जाने की अंतिम तिथि है।
-मिथिलेश कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अररिया

अन्य समाचार