इंडियन बैंक शाखा प्रबंधक ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

संवाद सहयोगी, किशनगंज : अवैध रूप से फर्जी एफडी व बीजी जारी करने के मामले में इंडियन बैंक भगत टोली के तत्कालीन मैनेजर ने पुलिस दबिश के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। अवैध रूप से फर्जी एफडी जारी करने के मामले में तत्कालीन शाखा प्रबंधक अकबर अहमद के विरुद्ध सदर थाने में मामला दर्ज करवाया गया था। कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, अररिया द्वारा इंडियन बैंक, भगत टोली के शाखा प्रबंधक के विरुद्ध विभिन्न कार्य प्रमंडलों (ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, किशनगंज, बायसी, पूर्णियॉ, अररिया एवं फारबिसगंज) में फर्जी तरीके से फर्जी एफडी निर्गत करने के आरोप में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा दो वर्ष पूर्व 13 नवम्बर 2019 को मामला दर्ज करवाया गया था।


ज्ञात हो की 5 अक्टूबर 2017 को लाटरी के माध्यम से संवेदक स्वर्गीय गुफरान मुस्तकीम के पक्ष में पुल निर्माण हेतु आर डब्लूडी बायसी पूर्णिया, आर डब्लूडी अररिया एवं आर डब्लूडी किशनगंज में कुल 17 करोड़ का टेंडर हुआ था। विभाग द्वारा कार्य करने से पहले संवेदक से एकरारनामा किया गया। जिसके एवज में संवेदक ने सिक्योरिटी मनी के रूप में फर्जी एफडी व बीजी इंडियन बैंक शाखा, किशनगंज का बनबाकर संबंधित विभाग में दिया था। जिसका सही होने का प्रमाण तत्कालीन शाखा प्रबंधक आरोपी अकबर अहमद ने दिया था। इसी बीच दिनांक 21 जून 2018 को संवेदक की मृत्यु हो गयी और उक्त सभी कार्य अपूर्ण रह गया। तब संबंधित आर डब्लूडी विभाग द्वारा बैंक से संवेदक (मृतक) द्वारा जो एफडी व बीजी जमा किया गया था। उसकी रकम बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से संबंधित विभाग के खाता में हस्तानांतरण करने के लिए बैंक से पत्राचार किया गया तो बैंक ने सूचित किया कि उक्त एफडी व बीजी फर्जी है। इसके बाद ग्रामीण कार्य विभाग मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी।

अन्य समाचार