अनुमंडलीय चिकित्सालय सोनपुर में लगा स्वास्थ्य मेला

संवाद सहयोगी, सोनपुर । स्थानीय अनुमंडलीय चिकित्सालय में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। विधायक डा. रामानुज प्रसाद ने इस मेले का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं है। यह स्वास्थ्य मेला मात्र एक मेला नहीं बल्कि हेल्थ के प्रति जागरूकता का एक व्यापक संदेश दे रहा है। उन्होंने कहा कि मरीज को भगवान समझकर सेवा भाव से इलाज किया जाना चाहिए। स्वास्थ्य मेला का सराहना करते हुए विधायक डा. प्रसाद ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से मरीजों तथा आमजनों को काफी सहायता मिलती है। दूसरी ओर स्वास्थ्य मेला में पहुंचे अनेक लोगों का आयुष्मान कार्ड व स्वास्थ्य कार्ड बनवाया गया। शिविर में ओपीडी के चिकित्सकों के साथ डेंटल चिकित्सक ने मरीजों के दांत संबंधी बीमारियों का निदान बताया। आंख, नाक एवं गला का भी इलाज किया गया। इस दौरान काउंटर पर परिवार नियोजन से संबंधित अन्य सामग्रियों का भी वितरण किया। मेले में पहुंचने वाली महिलाओं को बंध्याकरण व परिवार नियोजन से जुड़ी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। हर काउंटर पर एएनएम व स्वास्थ्य सेविका आशा ने लोगों को रोगों के प्रति जागरूक किया। कोविड-19 जांच के साथ-साथ लोगों को कोरोना वैक्सीन की भी खुराक लगाई गई एवं नियमित टीकाकरण भी किया गया। मेला में कालाजार, मलेरिया, फाइलेरिया, चमकी बुखार, एड्स समेत कई बीमारियों से जुड़े लक्षण व इलाज के बारे में भी लोगों को बताया गया। इस मौके पर उपाधीक्षक डा. दिलीप कुमार सिंह, अनुमंडलीय चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. हरि शंकर चौधरी, डा. राज किशोर राय, डा. संजीव कुमार, डा. संतोष कुमार, डा. पूनम के अलावा अस्पताल प्रबंधक डा. मृत्युंजय कुमार पांडे, स्वास्थ्य प्रबंधक रवीश कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, प्रतिमा, रेणु कुमारी, प्रियंका, अंजू आदि मौजूद थे। इस स्वास्थ्य मेला को देखने एवं इलाज के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे।


अन्य समाचार